एंड्रायड से सस्‍ते में मिलेगा ये टैबलेट, कीमत 4999 रुपए

By Rahul
|

टैबलेट की बिक्री भले ही स्‍मार्टफोन के बराबर न हो मगर इनका क्रेज अभी भी मार्केट में बना हुआ है, मार्केट में इस समय एंड्रायड और विंडो पर चलने वाले टैबलेट उपलब्‍ध है इसके अलावा आइपैड का अपना एक अलग ही बाजार है।

 

पढ़ें: अब कोई काम नहीं भूलेंगे आप क्‍योंकि आ गई है "पोलाइट रिमाइंडर"

 
एंड्रायड से सस्‍ते में मिलेगा ये टैबलेट, कीमत 4999 रुपए

मगर आज हम यहां बात करेंगे विंडो टैब की, इंडियन टैब मार्केट में आइबॉल ने विंडो 8.1 के साथ 4999 रुपए में टैबलेट लांच किया है। जहां इसकी कीमत विंडो टैबलेट की रेंज में काफी कम है वहीं दूसरी ओंर एंड्रायड टैब को भी आईबॉल स्‍लाइड i701 टक्‍कर दे सकता है।

पढ़ें: फ्रेंच डिक्शनरी में शामिल किया गया 'सेल्फी'

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं टैबलेट में
i701 7 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1280 x 800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, आईपीएस पैनल की वजह से स्‍क्रीन में किसी भी एंगल से देखा जा सकता है। कंपनी का कहना है इस साल इसमें फ्री विंडो 10 अपडेट भी दिया जाएगा।

स्‍क्रीन के अलावा आई 70 आई में वीजिए कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है। क्‍वॉड कोर इंटल एटम प्रोसेसर के साथ टैब की मैमोरी 1 जीबी है 16 जीबी फ्लैश मैमोरी को आईक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हालाकि ऑनलाइन 1 टीबी क्‍लाउड स्‍टोरेज दिया जा रहा है।

आइबॉल स्‍लाइड i701

विंडो 8.1 ओएस
7 इंच की आइपीएस टच स्‍क्रीन
इंटल एटम क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
16 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
2 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा, वीजिए सेकेंडरी कैमरा
4.0 ब्‍लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, एचडीएमआई
3200 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
Believe it or not The iBall Slide i701 is a Windows 8.1 tablet which recently went official with a price tag of Rs 4999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X