एंड्रायड लॉलीपॉप के बारे में 7 बातें जो आपको पता होनी चाहिए

By Rahul
|

लॉलीपॉप ओएस में दिए गए फीचर उतने ही मीठे हैं जितनी की असली लॉलीपॉप होती है, गूगल ने इसे न सिर्फ ज्‍यादा से ज्‍यादा यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की है बल्‍कि पिछले ओएस में जो खामियां थीं उन्‍हें भी दूर किया है।

हम आपको लॉलीपॉप के कुछ ऐसे ही फीचरों के बारे में बताएंगे जो फोन अपग्रेड करने पर आपको मिलेंगे या फिर नए लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले हैंडसेट में आपको ये सभी फीचर मिलेंगे।

Tap and Go

Tap and Go

एनएफसी और ब्‍लूटूथ की मदद से आप अपने गूगल एकाउंट की सेटिंग के अलावा वॉलपेपर भी दूसरे डिवाइस से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Choose your priorities

Choose your priorities

लॉलीपॉप में आप खुद डिसाइड कर सकते हैं कि कौन सी एप का नोटिफिकेशन आपको मिले और किस एप का नोटिफिकेशन न आए।

Lock screen notifications
 

Lock screen notifications

लॉक स्‍क्रीन में कौन सा नोटिफिकेशन दिखे और कौन सा न दिखे इसका चुनाव भी आप खुद कर सकते हैं।

Guest mode

Guest mode

नए लॉलीपॉप अपडेट में आपको गेस्‍ट मोड का ऑप्‍शन मिलेगा यानी अगर आपके बच्‍चे के हाथ में फोन चला जाए तो उसे गेस्‍ट मोड में सेट करके आप अपनी पर्सनल इंफार्मेशन सुरक्षित रख सकते हैं।

Do Not Disturb

Do Not Disturb

डू नॉट डिरस्‍टर्ब मोड को रात में सेट करके आप आराम से चैन की नींद ले सकते हैं आपको न तो कोई नोटिफिकेशन आएगा और न ही कोई मैसेज। सुबह उठ कर बस आपको एक क्‍लिक करना होगा फोन दोबारा नॉर्मल मोड में आ जाएगा।

Multiple device compatibility

Multiple device compatibility

लॉलीपॉप ओएस स्‍मार्टवॉच से लेकर आपकी कार में लगी टीवी तक में चल सकता है कहने का मतलब ये ज्‍यादातर डिवाइसेस को सपोर्ट करता है।

Battery saving capability

Battery saving capability

गूगल ने ज्‍यादा बैटरी खर्च होने वाली दिक्‍कत को दूर करते हुए लॉलीपॉप में एडवांस बैटरी सेविंग का ऑप्‍शन दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google officially introduced Android 5.0 Lollipop with Material Design. The new OS will 7 features of the new android you must know about...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X