सैमसंग फोरम 2015: जानिए कौन-कौन से गैजेट हुए लांच

By Rahul
|

दुनिया के सबसे बड़े टेक एमडब्‍लूसी यानी मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस को होने में बस 13 दिन ही बाकी रह गए हैं, इससे पहले साउथ कोरियन कंपनी ने सैमसंग फोरम 2015 में गैलेक्‍सी सीरीज के अंदर कई नई डिवाइसेस लांच की हैं। बैंकाक में आयोजित सैमसंग फोरम 2015 में गैलेक्‍सी एस 7, गैलेक्‍सी कोर प्राइम 4जी, सैमसंग गैलेक्‍सी जे 1 4जी, टैब एक्‍टिव, स्‍मार्ट सिगनेज टीवी और कर्व मॉनीटर लांच किया है। इसके अलावा 55 इंच और 65 इंच की एक टीवी भी उतारी है।

आईए देखते हैं सैमसंग फोरम 2015 में लांच हुई डिवाइसों में दिए गए फीचर

Samsung Galaxy A7

Samsung Galaxy A7

सैमसंग ने गैलेक्‍सी ए7 स्‍मार्टफोन 30,499 रुपए में लांच किया है, फोन में 5.5 इंच की स्‍क्रीन, 13 मेगापिक्‍सल कैमरा, ड्युल सिम जैसे फीचर दिए गए हैं।

Samsung Galaxy Grand Prime 4G

Samsung Galaxy Grand Prime 4G

4जी की रेंज में सैमसंग ने ग्रांड प्राइम स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है। जिसमें 5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है। इसके अलावा 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। मार्च के दूसरे हफ्ते में ग्रांड प्राइम 4जी 9,900 रुपए में मिलना शुरु हो जाएगा।

Samsung Galaxy Core Prime 4G
 

Samsung Galaxy Core Prime 4G

गैलेक्‍सी कोर प्राइम 4जी में 4.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मैमोरी, 64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन दिए गए हैं।

Samsung Galaxy J1 4G

Samsung Galaxy J1 4G

4जी की रेंज में कंपनी ने जे 1 स्‍मार्टफोन उतारा है, जिसमें 4.3 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन, 5 मेगापिक्‍स्‍ल ऑटोफोकस कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा सेल्‍फी फीचर के साथ दिया गया है।

Samsung Galaxy Tab Active

Samsung Galaxy Tab Active

सैमसंग ने फोरम में वॉटरप्रूफ टैबलेट भी उतारा है। इसकी कीमत लगभग 52,000 रुपए के आसापास होगी। टैब में 8 इंच की स्‍क्रीन, 1.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर और 16 जीबी मैमोरी दी गई है।


Apart from the smartphones, Samsung also unveiled a new tablet in the ruggedized tabletd for business customers - the Galaxy Tab Active. Samsung confirmed that this tablet will not be sold on retail stores, rather it will be made available only via specific dealers and will cost in India for around Rs 52,000. The date of availability is something the company is tentative about.

Specswise, it's an tablet 8-inch HD tablet, powered by a 1.2GHz quad-core Qualcomm APQ 8026 processor with 1.5GB memory and 16GB of internal flash storage, which is expandable up to 64GB with a microSD card. It is running on Android 4.4 KitKat out of the box.

Moreover, the tablet is water-proof, dust-proof and shock-proof. Also, it come with a built-in C-Pen (stylus).

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Just 13 days are left and the whole tech industry will be excited to witness the amaze of all

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X