ई-मेल पर इन तरीकों से ठगे जा सकते हैं आप

|

आपने अखबारों में इंटरनेट पर होनी वाली ढगी या धोखाधड़ी के बारे पढ़ा होगा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ ई-मेल स्केम बता रहे हैं।

लॉटरी के द्वारा ठगी

लॉटरी के द्वारा ठगी

दुनिया में लॉटरी के नाम पर कई लोगों से ठगी हो चुकी है। इसमें आपके पास मेल आता है कि आप इतनी राशि लॉटरी में जीत चुके हैं। जब आप इनसे संपर्क करेंगे तो ये कहेंगे कि आप पहले इतनी राशि भेजें तब हम वो राशि भेजेंगे। सीधी सी बात है कि जब आपने किसी लॉटरी में भाग ही नहीं लिया तो जीतेंगे कैसे?

 सर्वे स्केम

सर्वे स्केम

इसमें आपके मेल पर सर्वे आता जिसमें आपको अपनी राय देनी होती हैं। जब आप उस सर्वे पर क्लिक करते हैं तो कई मालवेर ओर सफाईवेर इन्स्टाल हो जाते हैं जिससे ये आपके ई-मेल, पासवर्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी ले लेते हैं।

वर्क फ़्रोम होम स्केम

वर्क फ़्रोम होम स्केम

इसमें ऐसा बताया जाता है कि हम आपको घर पर करने के लिए काम देंगे जिससे आप 200 से 300 डॉलर कमा सकते हैं। ये आपको कहेंगे कि हम आपको काम से पहले इसके लिए ट्रेनिंग देंगे। आप इनको अपनी जानकारी दे देते हैं और साथ ही ये आपको फर्जी चैक भेजते हैं। ऐसे मेल्स को तुरंत डिलीट करें।

 फिशिंग स्केम

फिशिंग स्केम

इसमें कई लोग अपने आपको एक मान्यता प्राप्त संस्था बताकर यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी लेते हैं और आपके अकाउंट को एक्सेस कर लेते हैं।

नाइजीरियन ई-मेल स्केम

नाइजीरियन ई-मेल स्केम

ऐसे मेल्स में कहा जाता है कि "हाय डीयर, मेरे मेल का रिप्लाई करने के लिए धन्यवाद! मैं इससे खुश और आपका आभारी हूँ। हम अच्छे दोस्त होंगे..." ये आपसे कुछ पैसे मँगवाते हैं। इन्हें 419 फ़्रौड कहते हैं।

क्विज स्केम

क्विज स्केम

ऐसे कई गेम्स होते हैं जहां पैसे लगते हैं। आपसे पूछा जाता है जैसे कि "आप गेम ऑफ थ्रोन के किस पात्र के जैसे हैं?" आप अपने दोस्त की प्रोफ़ाइल देखते हुये इनका जवाब देंगे लगते हैं। लेकिन महीने के अंत में आपको इसका बिल चुकाना पड़ता है।

सिक बेबी स्केम

सिक बेबी स्केम

इसमें आपको किसी बच्चे की फोटो भेजी जाती है कि "इस बच्चे को कैंसर है आप यहाँ क्लिक कर इसे 1 डॉलर का दान करें"। जब आप वाकई में इन्हें डोनेट करते हैं तो ये आपका यूजर नेम और पासवर्ड लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। ऐसे भावनात्मक जाल में ना फसे और ऐसे मेल्स को डिलीट करें।

आशा है यह आर्टिकल आपको ऐसे फ्रॉड और जालसाज लोगों से बचने में मदद करेगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Scamming can affect us all if we are not careful. Today, we are going to talk about the scams to look out for in our email. Today, we have jotted down the

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X