8 स्‍मार्टफोन्‍स जिनके फीचर बनाते हैं इन्‍हें सुपरफोन

By Rahul
|

यूनीक फीचरों की वजह से कुछ स्‍मार्टफोन मार्केट में अपनी अगल पहचान बनाए हुए हैं भले ही इन स्‍मार्टफोन्‍स में दिए गए फीचर कंपनियों के लिए ट्रॉयल मात्र ही क्‍यों न हों लेकिन इन्‍हीं खासियतों की वजह से लोग इन्‍हें खरीद भी रहे हैं।

जैसे एलजी जी 3 में लेजर फोकस कैमरा दिया गया है जो एकदम सटीक फोकस करता है। इसके अलावा योटा फोन में दो स्‍क्रीन दी गईं हैं जिसमे से एक स्‍क्रीन इंकजेट स्‍क्रीन है जिसे आप ई-बुक रीडर की तरह प्रयोग कर सकते हैं। नोकिया 1030 का नाम तो आप सबने सुना ही होग जिसमें दुनिया का सबसे हाईमेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्‍मार्टफोन्‍स में दिए गए फीचरों के बारे में,

सैमसंग गैलैक्‍सी नोट-बेंट स्‍क्रीन

सैमसंग गैलैक्‍सी नोट-बेंट स्‍क्रीन

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट ऐज की स्‍क्रीन दूसरे स्‍मार्टफोन्‍स से थोड़ी अलग है इसमें बेंड स्‍क्रीन दी गई है यानी एक तरफ किनारे की ओंर इसकी स्‍क्रीन थोड़ी मुड़ी हुई है।

एलजी जी 3 लेज़र फोकस कैमरा

एलजी जी 3 लेज़र फोकस कैमरा

एलजी जी 3 में लेज़र फोकस कैमरा लगा हुआ है, ऐसा फोकस सिस्‍टम पहली बार किसी फोन में दिया गया है जिसकी मदद से कैमरा सबसे बेहतर फोकस वाली जगह को ढूड़ कर उसमें फोकस करता है। इससे कम रोशनी में बेहतरीन फोटो कैपचर होती है।

एचटीसी वन एम 8

एचटीसी वन एम 8

एचटीसी वन एम8 में दो रियर कैमरा लगे हुए है जिसमें से छोटा रियर कैमरा फोटो की डेप्‍थ नापता है और दूसरा फोटो खींचता है।

अमेज़न फायर फोन, 5 फ्रंट कैमरा

अमेज़न फायर फोन, 5 फ्रंट कैमरा

अमेज़न के पहले स्‍मार्टफोन फायर फोन में 5 फ्रंट कैमरा लगे हुए है। जिसमें पहला स्‍क्रीन के ऊपर लगा है और बाकी चार स्‍क्रीन के चारों तरफ लगे हुए है जो यूजर की आखों को पढ़कर उसी के अनुसार स्‍क्रीन एडजस्‍ट करते हैं।

एलजी जी फ्लैक्‍स

एलजी जी फ्लैक्‍स

एलजी जी फ्लेक्‍स की स्‍क्रीन दूसरे हैंडसेट के मुकाबले स्‍मार्ट है ये अपनी ऊपर लगे निशानों को खुद ही ठीक कर लेते हैं यानी इसमें सेल्‍फ हीलिंग तकनीक दी गई है।

योटाफोन-ईबुक रीडर

योटाफोन-ईबुक रीडर

योटाफोन में दो स्‍क्रीन दी गई है जिसमें एक एलसीडी स्‍क्रीन और बैक में ईइंक स्‍कीन जो इबुक रीडर की तरह काम करती है और देर तक कुछ भी पढने में आखों को नुकसान नहीं पहुंचाती

है।

 

नोकिया लूमिया 1020: 41 मेगापिक्‍सल कैमरा

नोकिया लूमिया 1020: 41 मेगापिक्‍सल कैमरा

नोकिया लूमया 1020 में 41 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है जो अभी तक किसी भी फोन में नहीं दिया गया है।

जियोनी ईलाइफ एस 5.5

जियोनी ईलाइफ एस 5.5

जियोनी ईलाइफ एस 5.5 दुनिया का सबसे पतला स्‍मार्टफोन है जिसकी मोटाई मात्र 5.5 इंच ह‍ै।

 
English summary
Wonder if there are really any unique smartphones? Smartphones which stand apart from peers due to their unique features or feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X