इमरजेंसी में फोन चार्ज करने के लिए अपनाएं ये तरीके

By Rahul
|

मोबाइल फोन एक बार अगर डिस्‍चार्ज हो जाए तो पूरी दुनिया उलटी दिखने लगती है, आजकल हर डिवाइस को चार्ज करने की जरूरत पड़ती है फिर वो चाहे फोन हो, टैबलेट, आईपॉड या फिर कोई दूसरा गैजेट। जब तक आप ऐसी जगह है जहां चार्जिंग की पूरी सुविधा दी गई है फोन को चार्ज करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

लेकिन अगर आप लंबे टूर या फिर 2 या 3 दिनों की आउटिंग में जा रहे हैं तो ऐसे में फोन को चार्ज करने में काफी परेशानियां उठानी पड़तीं हैं। ऐसी परेशानियों से बचने हम आपको तरीके बताने जा रहे हैं जो आपके काफी काम आ सकते हैं।

1.Backup Battery

1.Backup Battery

जब भी बाहर जाएं अपने साथ एक एक्‍ट्रा बैटरी लेकर चलें जिसे हम पॉवर बैंक भी कहते हैं, पॉवर बैंक की मदद से आप अपना फोन कभी भी चार्ज कर सकते हैं।

2.CAR CHARGER

2.CAR CHARGER

अगर आप कार में ट्रैवल करते हैं तो उसमें चार्जर लगवा कर रखें, ताकि लंबी ट्रिप के दौरान कार में ही अपना गैजेट चार्ज कर सकें।

3.CHARGE USING THE SUN

3.CHARGE USING THE SUN

सूरज ऊर्जा का सबसे प्रमुख श्रोत माना जाता है जिसे आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास एक सोलर फोन चार्जर होना चाहिए।

4.Charge Your phone by Using SWEAT

4.Charge Your phone by Using SWEAT

रिर्सचरों ने एक ऐसा टैटू बनाया है जो कैमिकल रिएक्‍शन की मदद से बिजली बनाता है, यानी अब आप अपना फोन पसीने से भी चार्ज कर सकते हैं।

5.Don’t leave your phone in the sun

5.Don’t leave your phone in the sun

कुछ लोगों को आपने कहते हुए सुना होगा फोन को थोड़ी देर धूप में छोड़ दो हल्‍का सा चार्ज हो जाएगा मगर ऐसा बिल्‍कुल मत करें बल्‍कि इससे आपका फोन ओवर हीट करना शुरु कर देगा।

7. Hand-Crank Charger

7. Hand-Crank Charger

हैंड क्रेंक चार्जर एक बेहतर पॉकेट चार्जर है जो छोटे से डायनमों की तरह काम करता है, इसमें लगे पैडल को हाथों से घुमा कर आप थोड़ी देर का टॉक टाइम फोन में यूज़ कर सकते हैं।

Keep a USB cable handy

Keep a USB cable handy

अपने बैग में हमेशा एक यूएसबी केबल रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर लैपटॉप या फिर पीसी से अपना फोन चार्ज कर सके।

Emergency pack

Emergency pack

अपने पास हो सके तो सोलर बैकपैक रखें, सोलर बैकपैक अगर आपके पास है तो फिर दुनिया भर के चार्जिंग गैजेट लेकर चलने की आपको कोई जरूरत नहीं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Once your cell phone is down, then the phone becomes useless. Not only does a dead phone battery cut you off from communication with the outside world, but it strips you of your contact book as well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X