इस वजह से कम हुए ट्विटर के 90 लाख यूजर्स

|

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा है क्योंकि इस साल ट्विटर के यूजर्स की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट आई है। ट्विटर ने अपने 90 लाख यूजर्स खो दिए हैं। आपको बता दें कि इस चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ट्विटर के राजस्व में 17 फीसदी की वृद्धि हुई थी। जोकि लगभग 75.8 करोड़ डॉलर दर्ज की गई थी, लेकिन इसी दौरान कंपनी ने अपने 90 लाख यूजर्स भी खो दिए हैं जोकि यूजर्स के मामले में अबतक का सबसे बड़ा नुकसान है।

इस वजह से कम हुए ट्विटर के 90 लाख यूजर्स

कम हुए ट्विटर के यूजर्स

इसके अलावा ट्विटर के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 32.6 करोड़ रही है। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने गुरुवार को इस मौके पर अपना बयान देते हुए कहा कि, "हम ट्विटर को रोजाना की सेवाओं के लिए मूल्यवान बनाने के अपने प्रयासों में सार्थक प्रगति कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर छाया #MeToo अभियान, बड़े-बड़े लोग हो गए बदनामयह भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर छाया #MeToo अभियान, बड़े-बड़े लोग हो गए बदनाम

आपको बता दें कि फॉर्चून की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि इस साल ट्विटर के 50 लाख यूजर्स कम होंगे लेकिन असल में 90 लाख यूजर्स कम हो गए। वहीं माइक्रो ब्लॉगिंग के अब करीब 3.26 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं।

इस वजह से आई गिरावट

फॉर्चून की रपट में कहा गया है कि सोशल नेटवर्क ने गुरुवार को बताया कि उसने करीब 50 लाख यूजर्स की गिरावट का अनुमान लगाया था। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के अब 3.26 करोड़ सक्रिय यूजर्स हैं। कंपनी ने कहा कि यूजर्स की संख्या में इतनी भारी गिरावट इसलिए आई है क्योंकि ट्विटर स्पैम अकाउंट्स को बंद कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Twitter की नई पॉलिसी, अब लिमिट में ही कर पाएंगे ट्वीट, लाइक और फॉलोयह भी पढ़ें:- Twitter की नई पॉलिसी, अब लिमिट में ही कर पाएंगे ट्वीट, लाइक और फॉलो

कंपनी ने कहा कि यहीं कारण है कि इतनी गिरावट के बाद भी तीसरी तिमाही में राजस्व में 29% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने कहा कि, "उसे उम्मीद है कि अभी यूजर्स की संख्या में और भी गिरावट आएगी लेकिन समय के साथ-साथ सबकुछ ठीक हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The social networking site Twitter has not been good this year because the number of Twitter users has fallen to the biggest this year. Twitter has lost 9 million users. Let us tell you that in the third quarter of this financial year, Twitter's revenue had increased by 17 percent.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X