9 कारण जो एचपी प्रिंटर को बनाते हैं बेहतरीन प्रिंटर

|

क्‍या आप बिजनेस करते हैं या फिर आपको रोज ढेर सारे ब्‍लैक एंड व्‍हाइट प्रिंट करने पड़ते हैं अगर हां, तो आपके पास एचपी के ऑफिसजेट प्रो 3601 और 3620 e-AIO प्रिंटर होने चाहिए क्‍योंकि ये आपको देते हैं प्रोफेशनल क्‍वालिटी और बेहतरीन प्रिंटिंग। आइए, जाने क्‍यों आपके बिजनेस के लिए जरूरी है एचपी प्रिंटर।

ये आपको ब्‍लैक एंड व्‍हाइट प्रिंट में भी प्रोफेशनल क्‍वालिटी देते हैं। एचपी की ऑफिसजेट e-A10 सीरीज आपको लेजर क्‍वालिटी प्रिंट देते हैं जो तेज़ी से सूखते हैं जिससे आपको प्रिंट के लिए ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पड़ता।

स्‍पीड



एचपी ऑफिसजेट प्रो e-A10 1 मिनट में 19 पेज तक निकाल सकता है यानी कम समय में ज्‍यादा प्रिंटिंग।



ये भरोसेमंद हैं।


एक प्रिंटर हर महीने 12,000 पेज निकाल सकता है।


ये आपको कम कीमत में ज्‍यादा प्रिंट देते हैं।



प्रिंटर में लगे 960 XL कार्ट्रिज की मदद से 999 रुपए में 1600 पेज निकाले जा सकते हैं।



ये मोबाइल फ्रेंडली हैं।



प्रिंटर में ईप्रिंट फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को कनेक्‍ट कर प्रिंट निकाल सकते हैं।



ये आपका पेपरवर्क कम करते हैं।



एचपी के ऑफिसजेट प्रो 3610/3620 की मदद से आप 50 प्रतिशत तक का पेपर वर्क कम कर सकते हैं। क्‍योंकि इसमें डबल साइट प्रिंट फीचर दिया गया है।



इन्‍हें नेटर्वक से कनेक्‍ट कर सकते हैं।


आप प्रिंटर को अपने ऑफिस नेटवर्क से कनेक्‍ट कर सकते हैं या फिर चाहे तो इथरनेट केबल से कनेक्‍ट कर सकते हैं।


आकर्षक कीमतों में उपलब्‍ध।


एचपी की ऑफिसजेट e-A10 सीरीज प्रिंटर की शुरुआत 7,999 रुपए से है साथ में उपभोक्‍ता को 3 साल की फ्री ऑनसाइट वारंटी मिलेगी। उपभोक्‍ता बॉयबैक ऑफर का लाभ उठाकर 2,674 रुपए बचा सकते हैं। ऑफर 31 जनवरी तक ही मान्‍य है।

अधिक जानकारी के लिए 56070 परOJ' लिखकर एसएमएस करें।

प्रिंटर पर मिलने वाली 3 साल वारंटी यानी उपभोक्‍ता को 1 साल की स्‍टैंडर्ड वारंटी और साथ में 2 साल ही एक्‍टेंडेड वारंटी मिलेगी। ऑफर 1 अक्‍टूबर 2013 से लेकर 31 जनवरी 2014 के बीच HP Officejet Pro 3610/3620 सीरीज खरीदने पर मान्‍य होगा। अगर आप भी ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो www.hp.com/in/monoink पर लॉग इन करें। ऑफर केवल चुनिंदा शहरों में ही उपलब्‍ध है, तो आज ही HP Officejet Pro 3620 e-AIO खरीदिए और 2,674 की बचत कीजिए। ऑफर पर नियम और शर्तें लागू।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X