7 साल की बच्ची ने किया गूगल में जॉब को अप्लाई, सीईओ सुंदर पिचई से आया जवाब

7 साल की क्लोई ने किया गूगल में जॉब के अप्लाई, सुंदर पिचई ने भेजा जवाब।

By Agrahi
|

क्या अपने कभी गूगल में जॉब करने के बारे में सोचा है? खैर हम एक ऐसे शख्स को जानते हैं जो 7 की साल उम्र से ही तयारी में है। तैयारी ही नहीं इन्होंने तो गूगल में अपनी अर्जी भी दे है। इतना ही नहीं बच्ची की अर्जी से प्रभावित होकर खुद सीईओ सुंदर पिचाई ने उन्हें जवाब भेजा है।

दरअसल यूके की रहने वाली 7 साल की क्लोई ब्रिजवॉटर ने मासूमियत से भरा एक ख़त गूगल के बॉस के नाम लिखा था। इस खत में क्लोई ने गूगल में जॉब करने की इच्छा जताई है। साथ ही क्लोई ने यह भी बताया है कि वो एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करना चाहती है। अपने मासूम और प्यार भरे इस खत में क्लोई ने अपनी छोटी बहन जो कि 5 साल की है, का भी जिक्र किया है। उसने लिखा है कि वह स्विमिंग की क्लास ले रही है।

7 साल की बच्ची ने किया गूगल में जॉब को अप्लाई, सीईओ सुंदर पिचई से आया जवाब

क्लोई के इस खत का जवाब उसे किसी और नहीं बल्कि गूगल के सीईओ की और से जवाब भी मिला है। जिसमें सुंदर पिचई ने लिखा है कि वह अपनी स्कूलिंग पूरी होने के बाद गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करे। रिपोर्ट्स के अनुसार क्लोई को उनके पिता ने यह खत लिखने के लिए प्रेरित किया है।

नोकिया वापस ला सकता है अपना सबसे हिट रहा नोकिया 3310नोकिया वापस ला सकता है अपना सबसे हिट रहा नोकिया 3310

अपने ही अंदाज में लिखे क्लोई के इस खत ने सभी का दिल जीत लिया है। इसमें क्लोई ने कहा है कि वह ओलंपिक्स में भी भाग लेना चाहती है। यहां देखिए क्लोई का यह खत-

7 साल की बच्ची ने किया गूगल में जॉब को अप्लाई, सीईओ सुंदर पिचई से आया जवाब

सुंदर पिचई की और से आए जवाब को एंडी ब्रिजवॉटर ने लिंक्डइन पर शेयर किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
A 7-year old girl writes to Sundar Pichai seeking a job at Google, gets a response too. Read full story in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X