PUBG के पागलपन में पानी की जगह पी लिया तेजाब, जल गई पेट की आंतें

|

क्या आपने पबजी गेम के बारे में सुना है...? बिल्कुल सुना होगा। PUBG नाम के इस ऑनलाइन गेम ने भारत समेत पूरी दुनिया में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है। प्रतिदिन पबजी से संबंधित कोई ना कोई जानकारी सामने आती रहती है। इस गेम ने धीरे-धीरे देशभर के युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है।

PUBG के पागलपन में पानी की जगह पी लिया तेजाब, जल गई पेट की आंतें

आजकल के ज्यादातर युवाओं को आप पबजी गेम में व्यस्त पाएंगे। यह गेम अब ऐसे युवाओं के लिए एक बुरी लत बन चुका है। यह लत अब खतरनाक रूप लेती जा रही है। जिसकी वजह से इस गेम को बैन करवाने की मांग भी उठ चुकी है। एक बार फिर पबजी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।

पानी की जगह तेजाब

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी एक युवक को हमेशा पबजी खेलने की एक बुरी आदत है। इस आदत की वजह से वह युवक अस्पताल में भर्ती हो चुका है। दरअसल, पबजी खेलते वक्त उसे प्यास लगी और उसने पानी की जगह ऐसिड यानि अम्ल (तेजाब) पी लिया। थोड़ी देर बाद उसे पेट में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि ऐसिड पीने की वजह से उसके शरीर में मौजूद आंत आपस में चिपक कर जल गई है।

यह भी पढ़ें:- PUBG बैन करने के लिए 11 साल के बच्चे ने सरकार को लिखी चिट्ठीयह भी पढ़ें:- PUBG बैन करने के लिए 11 साल के बच्चे ने सरकार को लिखी चिट्ठी

पबजी ने जला दी आंत

हालांकि अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह युवक छिंदवाड़ा का रहने वाला है और फिलहाल भोपाल में रहता है। युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर मनन गोगिया ने बताया कि 25 साल युवक घर के आंगन में पबजी खेल रहा था और वह गेम में इतना व्यस्त हो गया कि उसने पानी की जगह एसिड पी लिया। जिसकी वजह से उसकी आंतें जल गई और चिपक गई है। जानकारी के मुताबिक अब युवक को नागपुर के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

इलाज के दौरान भी पबजी का पागलपन

अभी तक की कहानी सुनकर आपको हैरानी हुई होगी लेकिन अब आगे की कहानी सुनकर आपको हैरानी के साथ गुस्सा भी आएगा। डॉक्टर ने बताया कि हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद भी युवक इलाज के दौरान पबजी खेलता रहा। उसे समझाने का भी कोई असर नहीं हुआ। डॉक्टर ने कहा कि उसे पबजी गेम की बहुत बुरी लत लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:- PUBG की वजह से 18 साल के लड़के ने की आत्महत्यायह भी पढ़ें:- PUBG की वजह से 18 साल के लड़के ने की आत्महत्या

बैन करने की मांग

तमिलनाडु के बाद अब मध्य प्रदेश में भी पबजी गेम को बैन करने की मांग उठने लगी है। बीजेपी के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधान सभा में प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। बीजेपी विधायक ने कहा कि यह गेम ड्रग्स से भी खतरनाक होते जा रहा है। आपको बता दें कि अबतक सात राज्यों की सरकारों ने इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है।

माता-पिता को ध्यान देने की जरूरतमाता-पिता को ध्यान देने की जरूरत

 
Best Mobiles in India

English summary
Even in Madhya Pradesh Chhindwara, a young man is always a bad habit of playing pajji. Due to this habit he has been admitted to the Youth Hospital. In fact, he was thirsty when playing PB and he drank acid instead of water. After a while, she felt tiredness in the stomach, after which she was admitted to the hospital.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X