अलर्ट: Facebook पर आया बग, आपकी हर पोस्ट को कर रहा है "पब्लिक"

|

अगर आप फेसबुक यूजर हैं, तो सावधान हो जाइए। फेसबुक पर एक बग आया है, जो आपके जरिए फेसबुक पर पोस्ट किए गए हर पिक्चर, कंटेंट और पोस्ट की सेटिंग बदलकर उसे पब्लिक कर रहा है। ये बग यूजर की कस्टमाइज सेटिंग से छेड़छाड़ कर रहा है और कई यूजर्स को ये पता भी नहीं है कि उनकी फेसबुक पोस्ट को अब कोई भी देख सकता है। बता दें कि फेसबुक में पोस्ट शेयर करने के साथ ऑप्शन आता है, जिसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार, सार्वजनिक, फेसबुक दोस्त, फेसबुक के चुनिंदा दोस्त और सिर्फ मेरे लिए जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं।

अलर्ट: Facebook पर आया बग, आपकी हर पोस्ट को कर रहा है 'पब्लिक'

अब रिपोर्ट सामने आई है कि फेसबुक का ये बग यूजर्स की सेटिंग बदल रहा है, जिसके बारे में यूजर्स को जानकारी भी नहीं है। बता दें कि पिछले कुछ समय से फेसबुक डेटा प्रायवेसी के सवाल से जूझ रहा है और कुछ समय पहले फेसबुक यूजर्स का डेटा चोरी कर लिया गया था। इसके बाद फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस मामले पर सार्वजनिक माफी भी मांगी थी।

बग की जानकारी सामने आने के बाद फेसबुक चीफ प्राइवेसी ऑफिसर एरिन एगान ने कहा कि एक बग मिला है, जो पोस्ट में प्रायवेट के ऑप्शन को बदलकर पब्लिक कर रहा है। कंपनी के मुताबिक, ये बग 18 मई से 27 मई तक करीब 14 मिलियन यूजर्स के अकाउंट में पोस्ट की सेटिंग बदल चुका है। कंपनी ने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजकर पब्लिक से निजी सेटिंग को बदलने की चेतावनी दी है।

फेसबुक ने कहा कि ये बग काफी यूजर्स को प्रभावित कर चुका है और हर अकाउंट में सेटिंग को फिर से बदलना मुश्किल है, ऐसे में यूजर्स इसे खुद बदल सकते हैं। कंपनी नोटिफिकेशन के जरिए लोगों को उनकी पोस्ट की सेटिंग चैक करने और उसे बदलने के लिए अलर्ट कर रही है। कंपनी ने इस बग को लेकर पैदा हुई मुश्किल के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है।

Google Android Oreo Go edition Features (Hindi)

बता दें कि हाल ही में फेसबुक ने अपने यूजर्स के फेसबुक वॉल से अजीबो गरीब कटेंट को साफ करने के लिए लिस्ट फीचर पेश किया है। इस लिस्ट फीचर में काफी दिलचस्प टूल्स हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको यह टिप्स फॉलो करने होंगे।

स्टेप 1 : फेसबुक ऐप और साइट को खोलें। इसमें जहां से आप हमेशा स्टे्टस अपडेट करते हैं, उस बॉक्स पर क्लिक करें।

स्टेप 2 : इसके पास ही आपको तीन डॉट वाला मेन्यू नजर आएगा। जिसके बाद आप उस पर क्लिक कर इस लिस्ट‍ में मौजूद ऑप्शन्स को देख सकते हैं।

स्टेप 3 : यहां आपके पास लिस्ट में कई ऑप्शआप्शन मौजूद होंगे। अपने पसंद की लिस्ट चुनने के बाद आपको लिस्ट आइटम चुनना होगा। पहले एक आइटम चुनें उसके बाद ही आगे बढ़ें।

स्टेप 4: अपनी लिस्ट बनाने के बाद आगे बढ़े और टैब बटन पर पोस्ट करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
A Facebook bug changed the privacy settings for 14 million users and now facebook sending a notification to alert the users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X