एक नया और बढ़िया एयर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके फायदे

|

अब गर्मियों का मौसम आ गया हैं, ऐसे में हम सभी को एरय कूलिंग की जरुरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी शार्प ने भारतीय बाजार में अपना एअर प्यूरीफायर और ह्यूमिडिफायर केसी-जी40एम को लॉन्च कर दिया है। जो काफी मददगार साबित हो सकता है।

 
एक नया और बढ़िया एयर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके फायदे

कंपनी ने अपने डिवाइस के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि शार्प केसी-जी40एम एअर प्यूरीफायर ह्यूमिडिफायर युक्त एक स्मार्ट प्यूरीफायर है। जो डुअल टेक्नोलॉजी की मदद से पूरे घर के की हवा को स्वच्छ बनाता है। डिवाइस में पैसिव हेपा एंड पांडा फिल्टर काम्बीनेशन दिया गया है। जो इसके फिल्टर पीएम 2.5, पोलेन और अन्य गैसियस पदार्थों को मसलन टोल्यून, इथाइल बेंजीन और अन्य हेज कम्पाउंड्स को मारने का काम करते हैं।

 

शार्प केसी-जी40एम के फायदे

शार्प केसी-जी40एम का अवार्ड विनिंग एक्टिव प्लास्माक्लस्टर तकनीक वातावरण को स्वच्छ बनाने और टाक्सिक फ्यूम्स को हटाने के लिए जाना जाता है। इसी के साथ कंपनी ने अपने डिवाइस में ह्यूमिफाइंग फंक्शन को भी पेश किया है। जो आपके घर की हवा में मौजूद कीटाणुओं को खत्म करता है।बता दें, यह डिवाइस एसी की तरह स्किन, आंखों, गले को खुष्क नहीं होने देता है। वहीं, साइनस से जुड़ी समस्याओं को भी खत्म करने का काम करता है।

यह भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम पर यूजर्स को मिलेगी शॉपिंग करने की सुविधायह भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम पर यूजर्स को मिलेगी शॉपिंग करने की सुविधा

अगर आप गले में खराश, आंखों में जलन और भारी सिर के साथ सुबह उठते हैं तो शार्प का यह डिवाइस आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है क्योंकि, कंपनी ने इसे ब्रिटिश एलर्जी फाउंडेशन के साथ लॉन्च किया है। जिसके चलते यह अस्थमा, एलर्जी और स्वसन सम्बंधी अन्य समस्याओं के लिए फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर परीक्षा पेपर लीक करते हुए पकड़े गए टीचरयह भी पढ़ें:- WhatsApp पर परीक्षा पेपर लीक करते हुए पकड़े गए टीचर

डिवाइस के बाकी फायदों की बात करें तो शार्प केसी-जी40एम कमरे की ह्यूमिडिटी को कंट्रोल करने का काम करता है। वहीं, यह बिजली बचाने में भी काफी सहायक है। कंपनी ने डिवाइस में वाशेबल फाइनल मेश्ड पीएम 10 फिल्टर को पेश किया है। खास बात यह है कि डिवाइस एक साल की आनसाइट वारंटी के साथ आता है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने शार्प केसी-जी40एम को 33 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं, डिवाइस को सभी सेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेटवकर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the summer season has come, in this way we all need air conditioning. Considering this, Consumer Durable Company Sharp has launched its Air Purifier and Humidifier KC-G 40M in the Indian market. Which can prove to be quite helpful.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X