Huawei P30 Pro स्मार्टफोन का नया वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

|

भारत में स्मार्टफोन का मार्केट दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां तो इस रेस में काफी पीछे हैं लेकिन विदेशी स्मार्टफोन कंपनियां पीछे नहीं रहना चाहती है। यही वजह से हैं कि अनेकों विदेशी कंपनियां हर एक-दो महीने में अपना नया स्मार्टफोन नई-नई तकनीक और फीचर्स के साथ पेश करती रहती है।

Huawei P30 Pro स्मार्टफोन का नया वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

आपको बता दें कि चीन की काफी सारी स्मार्टफोन भारत में बढ़ते स्मार्टफोन मार्केट का फायदा उठाने में लगी हुई है। इसमें हुवावे कंपनी ने भी एक बार फिर अपने एक नए स्मार्टफोन लॉन्च की झलक दिखा दी है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक चीनी कंपनी हुवावे अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है।

Huawei का नया फोन होगा लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Huawei कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro के नए वेरिएंट को जल्द लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 12जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। वहीं, इसका एक मॉडल 6जीबी रैम तक आ सकता है। बता दें, स्मार्टफोन के 6GB और 12GB रैम वाले वेरिएंट को TENAA पर स्पॉट किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:- Mi Super Sale एक बार फिर हुआ शुरू, ढेरों ऑफर्स से भरपूरयह भी पढ़ें:- Mi Super Sale एक बार फिर हुआ शुरू, ढेरों ऑफर्स से भरपूर

अब अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने फोन के नए वेरिएंट को चीन में जल्द लॉन्च कर सकती है। बता दें, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट को पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। बता दें, फोन के नए वेरिएंट्स को समान स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन

Huawei P30 Pro स्मार्टफोन 6.47-inch की डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन में HD+ (2340×1080 pixels) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। वहीं फोन के टॉप पर एक छोटी dewdrop नॉच भी दी गई है, जिसमें कंपनी द्वारा खुद डेवलप किया फ्लैगशिप प्रोसेसर Kirin 980 SoC दिया गया है।

Huawei P30 Pro में Leica का क्वॉड कैमरा सेटअप शामिल है। फोन में कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पर 40-megapixel का SuperSpectrum प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 20-megapixel अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है।

फोन का तीसरा कैमरा 8-megapixel के टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ आता है। वहीं कैमरा Time-of-Flight फीचर के साथ पेश किया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। बता दें, Huawei P30 Pro स्मार्टफोन को भारत में फिलहाल 8GB रैम और 256GB वाले वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 71990 रुपये है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Chinese smartphone maker Huawei can launch a new variant of its flagship smartphone Huawei P30 Pro soon. The company can offer this smartphone with 12 GB RAM variants. At the same time, a model can come up to 6 GB RAM. Please tell, the variants of the smartphone's 6GB and 12GB RAM have been spotted on TENAA.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X