ब्लैकबेरी, विंडोज व एंड्रायड यूजर्स के लिए बुरी खबर, नहीं चलेगा व्हाट्सएप!

By Agrahi
|

ब्लैकबेरी, विंडोज व एंड्रायड प्लेटफार्म पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बुरी खबर है। साल के अंत तक व्हाट्सएप कुछ ब्लैकबेरी, विंडोज व एंड्रायड स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सएप ने अपने एक ब्लॉग में यह जानकारी दी है। लेकिन अच्छी बात यह है कि व्हाट्सएप सभी ब्लैकबेरी, विंडोज व एंड्रायड यूजर्स के लिए बंद नहीं होगा।

ब्लैकबेरी, विंडोज व एंड्रायड यूजर्स के लिए बुरी खबर, नहीं चलेगा व्हाट्सएप!

मोबाइल मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में जानकारी देते हुए कहा है कि इस साल अंत तक ब्लैकबेरी ओएस (BB10) के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देगी। व्हाट्सएप का ब्लैकबेरी पर सपोर्ट बंद करने का मतलब है कि अगले साल से ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन्स यूसर्ज अपने हैंडसेट में व्हाट्सएप नहीं चला सकेंगे। इस लिस्ट में ब्लैकबेरी के अलावा Nokia की S40 Series, नोकिया सिम्बियन s60, एंड्रायड 2.1, एंड्रायड 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ओएस पर चलने वाले स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इन सभी पर अगले साल से व्हाट्सएप सपोर्ट बंद हो जाएगा।

ब्लैकबेरी, विंडोज व एंड्रायड यूजर्स के लिए बुरी खबर, नहीं चलेगा व्हाट्सएप!

व्हाट्सएप का ऐसा करने के पीछे मकसद है उन प्लेटफार्मों पर ज्यादा ध्यान देना जिनका प्रयोग बड़ी संख्या में किया जाता है। व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि 'अगर आपके पास भी इन प्लेटफामों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है।'

 
Best Mobiles in India

English summary
A bad news for Whatsapp users. It will not be running on Some of the blackbeery, windows and Android Phones. Says whatsapp in a Blog.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X