"बाल दिवस" पर गूगल ने बनाया खास डूडल

|

आज 14 नवंबर है। इस दिन को भारत में हर साल बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दरअसल, आज भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस है। अब चूंकि नेहरू जी बच्चों से काफी प्यार किया करते थे, जिसकी वजह से सभी बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर भी बुलाते हैं। इस वजह से नेहरू जी के जन्मदिवस को बाल दिवस यानि चिल्ड्रेंस डे के रूप में मनाया जाने लगा।

 
'बाल दिवस' पर गूगल ने बनाया खास डूडल

आज बाल दिवस के इस अवसर पर गूगल ने भी डूडल पर इसे समर्पित किया है। गूगल ने डूडल के जरिए बाल दिवस की बधाई दी है। गूगल के इस डूडल में एक बच्ची को टेलीस्कोप देखते हुए दिखाया गया है। बच्ची उस टेलीस्कोप के जरिए अंतरिक्ष में देख रही है और उसे वहां तारे और ग्रह दिख रहे हैं।

 

गूगल ने दी बाल दिवस की शुभकामनाएं

इस डूडल के जरिए गूगल ने बाल दिवस की बधाई देते हुए यह बताने की कोशिश की है कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, लिहाजा उनका शिक्षित होना देश के भविष्य के लिए काफी जरूरी है। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आज के दिन को नेहरू जी के याद में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल में एक खास शख़्सियत को किया याद, जानिए उनका इतिहासयह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल में एक खास शख़्सियत को किया याद, जानिए उनका इतिहास

भारत की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था। नेहरू जी अपने पूरे जीवन में बच्चों से बेसूमार प्यार करते रहे। बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाने लगे और चाचा नेहरू के नाम से ही नेहरू जी प्रसिद्ध हो गए। नेहरू जी का निधन 27 मई 1964 को हुआ। उसके बाद से 14 नवंबर को हर साल उनकी याद में बाल दिवस के तौर में मनाया जाने लगा।

आपको बता दें कि बाल दिवस सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में भी मनाया जाता है लेकिन अलग-अलग देशों में इसे मनाने की तिथि अलग-अलग है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today is 14th November i.e. Children's Day. Today on this occasion of child day Google has dedicated it to doodles. Google has congratulated Children's Day through doodles. In this doodle of Google, a child is shown watching a telescope. The child is looking into the space through that telescope and she is seeing stars and planets there.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X