TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
आज Google ने अपना Doodle महान नेत्र चिकित्सक डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी को समर्पित किया है। इसी कड़ी में गूगल ने आज डॉ गोविंदप्पा वेंकटस्वामी का डूडल बना कर उन्हें याद किया है। गूगल ने आज उनके 100वें जन्मदिन पर डूडल बनाया है। आज के गूगल डूडल में गूगल ने अपने होम पेज पर डॉ. वी. की फोटो लगाई है। डॉ वेंकटस्वामी भारत के महान नेत्र सर्जन थे।
जानें कौन थे गोविंदप्पा वेंकटस्वामी
उनका जन्म 1 अक्टूबर, 1918 को तमिलनाडु के वडामलप्पुरम में हुआ था। उन्होंने Aravind Eye Hospital की 13 बेडों के साथ शुरुआत की थी। डॉ वी ने स्टेनली मेडिकल कॉलेज चेन्नई से अपनी मेडिकल की डिग्री ली थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1945 से 1948 तक भारतीय सेना में फिजिशियन के तौर पर काम किया।
इसके बाद 1945 से 1948 तक भारतीय सेना में फिजिशियन के तौर पर अपने सेवा दी। 30 साल की उम्र में उन्हें रूमेटॉइड अर्थराइट की बीमारी हो गई थी। बावजूद इसके उन्होंने नेत्र चिकित्सा का अध्ययन किया और अपने जीवन में 1 लाख से अधिक लोगों की आंखों की सर्जरी की।
आपको बता दें कि अभी तक अरविंद आई केयर सिस्टम में लगभग साढ़े पांच करोड़ लोगों का इलाज किया जा चुका है। साथ ही 68 लाख सर्जरी की जा चुकी हैं। 1976 में 58 साल की उम्र में डॉ. वी. ने Aravind Eye Hospital की नींव रखी गई थी। डॉ. गोविंदप्पा वेंकटस्वामी अरविंद आई हॉस्पिटल्स के संस्थापक भी हैं, जो आंखों के ईलाज का दुनिया में सबसे अस्पतालों के नेटवर्क के तौर पर पहचाना जाता है।
इस अस्पताल में नेत्रहीन या अंधेपन की बीमारी से ग्रसित लोगों का बहुत ही कम खर्च पर इलाज किया जाता है। समाज के लिए किए गए उनके कामों को लेकर भारत सरकार ने उन्हें 1973 में भारत का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री दिया।