अब गायों का भी बनेंगे आधार कार्ड, रहेगी पूरी डीटेल !

By Neha
|

अगर आपके पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है, तो ये कहा जा सकता है कि आपसे ज्यादा अपडेट तो गाय हैं। दरअसरल मध्यप्रदेश में जल्द ही गायों के भी आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसमें गायों की पूरी डीटेल और लोकेशन वगैरह की जानकारी होगी। पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य का कहना है कि इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है और इसकी मदद से अवैध तस्करी पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

अब गायों का भी बनेंगे आधार कार्ड, रहेगी पूरी डीटेल !

सरकार गाय के यूनिक आई डी कार्ड का ये पायलट प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के चार जिलों से शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक गाय को एक यूनिक आईडेन्टिफिकेशन कोड दिया जाएगा, जिससे उसकी पहचान होगी। इसमें धार, खरगोन, शाजापुर और आगर मालवा जिले शामिल हैं। पशुपालन विभाग जल्द ही इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देने वाला है।

1GB Jio डेटा खत्म होने के बाद भी मिलेगी 4Gस्पीड, ट्राई करें ये ट्रिक1GB Jio डेटा खत्म होने के बाद भी मिलेगी 4Gस्पीड, ट्राई करें ये ट्रिक

इन डीटेल में इस तरह की जानकारियां शामिल होंगी जैसे गाय कितना दूध देती है, उसकी लोकेशन, मालिक का नाम, गाय की प्रजाति जैसी जानकारियां शामिल होंगी। इसके लिए गाय के गले या कान में एक विशेष प्रकार की रेडियो फ्रिक्वेन्सी आईडी चिप लगाई जाएगी, जिसमें उसकी संपूर्ण जानकारी रहेगी। यह जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी।

हो जाइए तैयार, Whatsapp के लिए जल्द ही चुकाने होंगे पैसेहो जाइए तैयार, Whatsapp के लिए जल्द ही चुकाने होंगे पैसे

धार में पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य ने इसे गायों और किसानों के लिए एक अच्छी योजना बताया। उन्होंने बताया कि हम इस योजना पर काम शुरू हो गया है और जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉक्टर अशोक बरेठिया का कहना है कि इस योजना से गायों के अवैध परिवहन और तस्करी पर भी रोक लगाई जा सकेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Aadhaar cards for cows in madhya pradesh. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X