घर बैठे बनवाएं आधार PVC कार्ड, आसान है प्रोसेस

|

आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है जिसे पूरे देश में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक भारतीय नागरिक अपना यूनीक नंबर वाला आधार कार्ड फ्री में बनवा सकता है। इसमें यूज़र की बॉयोमैट्रिक डिटेल्स होती हैं।

 
घर बैठे बनवाएं आधार PVC कार्ड, आसान है प्रोसेस

आधार कार्ड हमारी आईडी प्रूफ के तौर पर काम करता है। अमूमन हम ई-आधार, एमआधार, आधार लैटर या आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन UIDAI ने एक अब आधार पीवीसी कार्ड जारी किया है।

 

आधार पीवीसी कार्ड क्या है

आधार पीवीसी एक तरीका का आधार कार्ड ही है। आधार पीवीसी कार्ड की खासियत ये है कि इसमें यूज़र्स की डिटेल्स होलोग्राम के साथ एक प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट की जाती है। ये दिखने में काफी आकर्षक है और लंबे समय तक चलेगा। इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं जैसे होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट। बता दें कि इसके लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होता। इस चार्ज में आपका प्रिंटिंग और डिलवरी चार्ज दोनों शामिल हैं।

आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें

अपने आधार पीवीसी कार्ड की कॉपी पाने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आधार ऑर्डर आधार रिप्रिंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा। फिर आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा। आप डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग या यूपीआई के ज़रिए ये पेमेंट कर सकते हैं।

पेमेंट करने के बाद, वेबसाइट एक एयरवे बिल नंबर जेनरेट करेगी। ये आपका ट्रैकिंग नंबर होगा जिससे आप अपने आधार पीवीसी कार्ड को ट्रैक कर सकेंगे। UIDAI का दावा है कि आधार पीवीसी कार्ड को पांच वर्किंग दिनों में पोस्टर डिपार्टमेंट को दे दिया जाता है। जिसके कुछ दिनों बाद स्पीड पोस्ट के ज़रिए पीवीसी कार्ड आपको पते पर डिलीवर हो जाता है।

ध्यान रहें कि आधार पीवीसी कार्ड, आपके आधार कार्ड पर मौजूद एड्रेस पर ही डिलीवर किया जाता है। आपके आधार पीवीसी कार्ड पर कुछ सिक्योरिटी फीचर्स जैसे 3डी होलोग्राम, सिक्योरिटी क्यूआर कोड, माइक्रो टेक्स्ट, गोस्ट इमेज, इश्यू डेट, प्रिंट डेट, guilloche पैटर्न आदि मौजूद होते हैं।

क्या आपको आधार पीवीसी कार्ड लेना चाहिए?

हमें आधार कार्ड फ्री में उपलब्ध होता है लेकिन पीवीसी कार्ड के लिए हमें 50 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन इसके कई फायदे हैं। कई बार हमारा आधार कार्ड खराब हो जाता है। कागज पर होने की वजह से ये लंबे समय तक नहीं चल पाता। लेकिन पीवीसी कार्ड सारे सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होने के कारण लंबे समय तक चलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Aadhaar card is a document that can be used anywhere in the country. Usually we use e-Aadhaar, Aadhaar, Aadhaar letter or Aadhaar card but UIDAI has now issued an Aadhaar PVC card. Aadhaar PVC is one way Aadhaar card. Let us show you how to make it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X