Aarogya Setu Mitr के जरिए अब घर बैठे होगा कोरोना वायरस का इलाज

|

कोरोना वायरस ने अपने देश समेत पूरी दुनिया में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इस वायरस से बचने के लिए भारत सरकार ने Aarogya Setu aap लॉन्च किया था, जिससे पता लगाया जा सके कि लोगों को कोरोना वायरस है या नहीं।

 
Aarogya Setu Mitr के जरिए अब घर बैठे होगा कोरोना वायरस का इलाज

अब सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है। इसका नाम Aarogya Setu Mitr telemedicine portal है। नीति आयोग और पीएम के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर ने इस नए पहल की शुरुआत की है। 'Aarogya Setu Mitr telemedicine portal' का उद्देश्य बिना घर के बाहर निकले जरूरी स्वास्थ्य संबंधी सुविधा देना है।

 

घर बैठे होगा कोरोना का इलाज

इसके लिए कंपनी ने eSanjeevaniOPD, Swasth, StepOne, Tata Bridgital Health, Tech Mahindra और Connectsense TeleHeath के साथ पार्टनरशिप की है। इसका मकसद है कि बड़े स्तर पर लोगों को डॉक्टरी सलाह घर बैठे पहुंचाना है। इस सर्विस में लोगों को कोरोना वायरस यानि कोविड-19 से जुड़ी सलाह मुफ्त में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:- इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं कर रहा, तो इस आर्टिकल में लिखे स्टेप्स को फॉलो करेंयह भी पढ़ें:- इंटरनेट कनेक्शन काम नहीं कर रहा, तो इस आर्टिकल में लिखे स्टेप्स को फॉलो करें

इसमें डॉक्टर से कॉल पर सलाह, चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इलाज करना जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सबके साथ-साथ होम लैब टेस्ट के लिए थर्ड पार्टी पार्टनरशिप की गई है। इन पार्टनरशिप में Dr. Lal PathLabs, Metropolis, SRL Diagnostics, 1mg, और Thyrocare जैसे लैब्स शामिल हैं।

अगर आपने पहले से आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड किया है तो आपको उसमें अब आरोग्य सेतू मित्र यानि AarogyaSetu Mitr सेक्शन दिखाई देगा। अब उस सेक्शन के बैनर पर क्लिक करके उसका एक्सेस कर सकते हैं। इस नए सेक्शन के जरिए आपको कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टेलीमेडिसिन का सुविधाएं मिलेगी।

आपको बता दें कि Aarogya Setu Mitr telemedicine portal एक अलग पोर्टल यानि वेबसाइट है। यह कोई इन-एप फीचर नहीं है। लिहाजा आप ऐसा ना समझें कि ये सेक्शन सिर्फ आरोग्य सेतू ऐप के अंदर ही दिखाई देगा। Aarogya Setu Mitr telemedicine portal के लिए कंपनी ने सरकार के साथ मिलकर एक नया पोर्टल बनाया है, जिसे आप ऐप के अलावा बाहर किसी वेब ब्राउज़र में भी एक्सेस कर सकते हैं।

इन जगहों पर मिलेगी सेवा

आपको बता दें कि इस सुविधा को भारत के कोने-कोने में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ई-संजीवनीओपीडी जनरल ओपीडी कनसल्टेंशन की सुविधा कुछ चुनिंदा जगहों पर ही शुरू की जाएगी, जिसमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तराखंड समेत कुछ राज्य शामिल हैं।

Swasth के जरिए 1000 से ज्यादा डॉक्टर्स की टीम हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, ओड़िया, पंजाबी और मराठी भाषा में सुविधाएं दी जाती है। Swasth कंसल्टेंट्स सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सुविधाएं प्रदान करते हैं। इसके अलावा उनकी तरफ से Covid-19 के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
To prevent corona virus, the Indian government launched Aarogya Setu aap, to find out if people have corona virus. Now the government has started a new facility. Its name is Aarogya Setu Mitr telemedicine portal. NITI Aayog and PM's Principal Scientific Advisor have initiated this new initiative.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X