WhatsApp के इंडियन हेड होंगे अभिजीत बोस, नए साल की शुरुआत से संभालेंगे कार्यभार

|

व्हॉट्सएप भारत का काफी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। बता दें, व्हॉट्सएप ने भारत में अपने इंडियन हेड अभिजीत बोस को नियुक्त कर दिया है। भारत सरकार काफी समय से व्हाट्सएप से इंडियन हेड को नियुक्त करने की मांग कर रही थी। कंपनी ने इस बारें में बातचीत करते हुए कहा कि अभिजीत बोस अगले साल की शुरुआत में व्हॉट्सएप कंपनी से जुड़ेंगे।

WhatsApp के इंडियन हेड होंगे अभिजीत बोस, नए साल की शुरुआत से संभालेंगे कार्यभार

कंपनी के बयान के मुताबिक अभिजीत भारत में बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेंगे। व्हॉट्सएप ने कहा कि बोस पहले शख्स होंगे जो कैलिफोर्निया के बाहर किसी देश में पूरी कंंट्री टीम का को हेड करेंगे। वहीं अभिजीत बोस भारत में अपनी खुद की टीम तैयार करेंगे।

कौन है अभिजीत बोस

अभिजीत बोस मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म Ezetap के सीईओ और को-फाउंडर रह चुके हैं। भारत सरकार काफी समय से व्हाट्सएप से लगातार अपने कंट्री हेड को नियुक्त करने की मांग कर रही थी। सरकार का मकसद इसके पीछे व्हाट्सएप से फैल रही झूठी खबरों पर जवाबदेही को तय करना है। जो काफी समय से चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें:- इस तरीके से डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैंयह भी पढ़ें:- इस तरीके से डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैं

इसी के चलते व्हाट्सएप को पहले चेतावनी दी जा चुकी है। वहीं, अभिजीत बोस की नियुक्ती को लेकर व्हाट्सएप के सीईओ Matt Idema ने बातचीत करते हुए बताया कि व्हाट्सएप भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम ऐसा प्रॉडक्ट तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं, जो लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट होने में मदद करेगा। साथ ही साथ भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल इकनॉमी को भी सपोर्ट करेगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Whatsapp is India's most popular platform. Let us know, WhoseSpe has appointed his Indian head Abhijit Bose in India. The Indian government had long been demanding that Indian Head be appointed from Whattepe. Talking about this time, the company said that Abhijit Bose will join the WhitesAP company in the beginning of next year.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X