Quora के करीब 10 करोड़ यूजर्स के अकाउंट में हुई छेड़छाड़

|

हमें आए दिन सिक्योरिटी ब्रिच जैसी खबरें सुनने को मिलती हैं। इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, बल्कि और बढ़ते जा रहे हैं। बता दें, हाल ही में एक और काफी बड़ी सिक्योरिटी ब्रिच की खबर सामने आई है। खबर आ रही है कि क्वेश्चन एंड आनसर यानि हर सवाल का जवाब देने वाली वेबसाइट Quora पर सिक्योरिटी में काफी कमी आई है।

 
Quora के करीब 10 करोड़ यूजर्स के अकाउंट में हुई छेड़छाड़

जिसके चलते Quora के 10 करोड़ यूजर्स की सुरक्षा को खतरा पहुंचा है। बताया जा रहा है कि Quora के 10 करोड़ यूजर्स अनअथॉराइज्ड एक्सेस से प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने घटना की जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि उसके सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस किया गया है। जिससे उनके 10 करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए हैं।

 

क्या है Quora

जो लोग Quora के बारें में ज्यादा नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि Quora एक नॉलेज शेयरिंग वेबसाइट है। जिस पर लोग अपने प्रश्नों के उत्तर खोजते हैं। यूजर्स Quora पर किसी भी प्रश्न का उत्तर खोज सकते हैं। इस बार Quora की वेबसाइट पर यूजर्स के अकाउंट की जानकारी, नाम, ईमेल एड्रेस, इनक्रप्टिड पासवर्ड की सेंधमारी हुई है।

5 ऐप जो आपके बच्‍चों की करेंगी पूरी सुरक्षा5 ऐप जो आपके बच्‍चों की करेंगी पूरी सुरक्षा

कंपनी ने बताया कि कि वो सभी उन Quora यूजर्स को लॉग आउट कर रही है, जो कि इस सेंधमारी में प्रभावित हुई है। वहीं, Quora कंपनी के सीईओ ने जानकारी देते हुए कहा कि वो उन यूजर्स की पहचान कर रही हैं जिनके अकाउंट में सेंधमारी हुई है। जिससे मामले को सुलझाया जा सके। बता दें, Quora वेबसाइट को साल 2009 में D'Angelo और Charlie Cheever द्वारा तैयार किया गया था। D'Angelo और Charlie Cheever दोनों ही फेसबुक के पूर्व कर्मचारी रह चुके हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
There has been a considerable reduction in security on Quora website, which answers every question. That's why security of Quora's 100 million users has been threatened. It is being reported that 100 million users of Quora have been affected by unauthorized access.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X