7 बेतुके अविष्‍कार जिन्‍हें कभी न खरीदें

By Rahul
|

किसी भी चीज का अविष्‍कार हमारी जिंदगी को और आसान बनाता है या फिर वो हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन जाता है, जैसे आप अपने आप-पास मौजूद किसी भी चीज को ले लीजिए। कंप्‍यूटर, मोबाइल, वाशिंग मशीन, साइकिल। लेकिन अगर आप स्‍काईमॉल वेबसाइट के प्रोडेक्‍ट देखेंगे तो शायद इस बात से आपका भरोसा उठ जाएगा कि हर प्रोडेक्‍ट जरूरत कि लिए ही बनाया जाता है।

 

पढ़ें: एप्‍पल 15,000 रुपए में लांच करेगा सबसे सस्‍ता आईफोन 4

इस वेबसाइट में कुछ ऐसे प्रोडेक्‍ट दिए गए हैं जो आपको कहीं बाजार में नहीं मिलेंगे। जैसे अनोंखी ब्रश जिसमें एक या दो नहीं 5 ब्रश दिए गए हैं। ऐसे ही बैटरी ऑपरेटेड हेयर ग्रूमिंग किट जो देखने में काफी अजीब लगती है। आईए देखते हैं ऐसे ही कुछ और प्रोडेक्‍ट

पढ़ें: 3,000 रुपए के टच स्‍क्रीन 3जी स्‍मार्टफोन

ऑटोमेटिक ब्रश

ऑटोमेटिक ब्रश

ये ब्रश आपके मुंह को पूरी तरह से साफ कर देगा। 

बैटरी ऑपरेटेड ग्रूमिंग किट

बैटरी ऑपरेटेड ग्रूमिंग किट

बैटरी ऑपरेटेड ग्रुमिंग किट देखकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। 

ऑटोमेटिक हेडलाइट

ऑटोमेटिक हेडलाइट

ऑटोमेटिक हेडलाइट

लेदर बैग
 

लेदर बैग

अगर आप भारी भरकम बैग नहीं उठा पाते तो ये तरीका अपना सकते हैं। 

टीर्शट ड्रायर

टीर्शट ड्रायर

पोर्टेबल हैंडी टीशर्ट हैंड ड्रायर

जिपर अपेरल

जिपर अपेरल

ये जिपर अपेरल न सिर्फ पहनने के काम आएगा बल्‍कि इसके बाहर आप कई एसेसरीज भी रख सकते हैं। 

क्‍लीनिंग साइकिल

क्‍लीनिंग साइकिल

साइकिल जिससे आप अपना गार्डेन आराम से साफ कर सकते हैं। बस पड़ोसी कहीं आप पर हसें नहीं। 

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X