फेसबुक के बाद अब बिना इंटरनेट के चलेगा ट्विटर

|

भारत में करीब 70 करोड़ ऐसे मोबाइल उपभोक्‍ता हैं जिनके पास इंटरनेट कनेक्‍टीविटी नहीं हैं लेकिन फिर भी आने वाले समय में वे सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर एक्‍सेस कर सकेंगे। यूटोपिया मोबाइल (U2opia Mobile) नाम की कंपनी 2014 तक ट्विटर के लिए एक ऐसी सर्विस शुरु करने वाली है जिसमें बिना इंटरनेट के ट्विट फीड देख सकेंगे।

 

पढ़ें: ये है अब तक के बेस्‍ट ड्युल सिम फोन

 

सिंगापुर की यूटोपिया द्वारा बनाई गई नई तकनीक की मदद से किसी भी मोबाइल में बिना इंटरनेट के ट्विटर एक्‍सेस कर सकेंगे। यूटोपिया मोबाइल के सीईओ सुमेश मेनन के अनुसार ट्विटर के अलावा फेसबुक और गूगल टॉक जैसी सर्विस भी अगले साल जनवरी और मार्च तक शुरु कर दी जाएंगी।

पढ़ें: एलसीडी, आईपीएस, एमोल्‍ड स्‍क्रीन क्‍या होती हैं ?

फेसबुक के बाद अब बिना इंटरनेट के चलेगा ट्विटर

हम आपको बता दें यूटोपिया मोबाइल इस समय 11 लाख उभोक्‍ताओं को बिना इंटरनेट के फेसबुक और गूगल टॉक जैसी सर्विस प्रोवाइड कर रही है। हालाकि इस सर्विस के द्वारा यूजर फोटो या फिर ग्राफिक्‍स वगैरह नहीं देख पाएंगा लेकिन फेसबुक और गूगल टॉक में आने वाले टेक्‍ट को एक्‍सेस कर सकेगें।

ट्विटर में फीड देखने के लिए यूजर को एक खास तरह का कोड डायल करना होगा, कोल डायॅल करने के बाद यूजर के फोन में ट्विट फीड आनी शुरु हो जाएंगी। अगर ये सर्विस भारत में शुरु होती है तो इससे उन लोगों को ट्विटर, फेसबुक और गूगल टॉक एक्‍सेस करने की सुविधा होगी जो मोबाइल में इंटरनेट कनेक्‍शन नहीं प्रयोग करते या फिर उनके यहां डेटा कनेक्‍टीविटी में दिक्‍कत होती है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X