WhatsApp पर भी अब आएंगे विज्ञापन

|

व्हाट्सएप काफी बड़ा प्लेटफॉर्म है। लगभग हर कोई इस प्लेटफॉर्म से परिचित है। व्हाट्सएप ने शुरूआत में ही इस बात को साफ किया था कि वह अपने यूजर्स को एक ऐड फ्री अनुभव प्रदान करेगा। जबसे फेसबुक ने व्हाट्सएप को अपने साथ मिलाया है, तब से कंपनी में राजस्व उत्पन्न करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का मुद्रीकरण करने वाली कंपनी के बारे में बहुत सी बातें चल रही थी।

 
WhatsApp पर भी अब आएंगे विज्ञापन

ऐसा लगता है कि वह समय नजदीक आ गया है। बता दें, व्हाट्सएप वॉचर द्वारा पोस्ट की गई ट्वीट्स से पता चला है कि WABetaInfo, व्हाट्सएप पहले से ही अपने आईओएस एप्लिकेशन पर विज्ञापनों को लागू करने पर काम कर रहा है।

 

व्हाट्सएप में विज्ञापन कहां दिखाए जाएंगे?

WABetaInfo ने बताया कि व्हाट्सएप नए पेश किए गए स्टेटस टैब में ऐड को दिखाएगा। उदाहरण के लिए, आप अपने संपर्कों कॉन्टेक्ट के बीच स्क्रॉलिंग करेंगे तो वही आपको रेंडम ऐड दिखाए जाएंगे। यह उसी तरह काम करेगा जैसे फोटो-शेयरिंग कंपनी फेसबुक करती है। इंस्टाग्राम की स्टोरी के बीच में भी ऐड दिखाए जाते हैं। इन सबके अलावा अगर फेसबुक अपने प्रोसेस को आगे बढ़ा कर और चैट के बीच ऐड पेश करता है तो इससे यूजर्स के अनुभव में काफी प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर इन मैथर्ड से पढ़े, डिलीट मैसेज या चैटयह भी पढ़ें:- WhatsApp पर इन मैथर्ड से पढ़े, डिलीट मैसेज या चैट

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर ट्रेन का Live, PNR और अन्य स्टेटस कैसे देखेंयह भी पढ़ें:- WhatsApp पर ट्रेन का Live, PNR और अन्य स्टेटस कैसे देखें

 
Best Mobiles in India

English summary
Tweets posted by Whatsapp Watch has revealed that WABetaInfo is working on whatsapps already implementing ads on their iOS app. WABetaInfo reported that whatsapp will show the ad in the newly introduced status tab. For example, if you scroll through your contacts contact, you will see that same add-on.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X