3जी के दामों में 4जी स्‍पीड, 3 मिनट में डाउनलोड होगी पूरी मूवी

By Rahul
|

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के सहयोग से देश में पहली बार मोबाइल पर 4जी सेवा लांच की। यह जानकारी कंपनी द्वारा जारी एक बयान से मिली। बयान के मुताबिक बेंगलुरू में एप्पल के आईफोन5एस और 5सी पर एयरटेल की सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 3जी की मौजूदा दर पर 4जी सेवा मिलेगी।

इसमें कहा गया, "उपभोक्ताओं को इसके लिए सिर्फ मौजूदा सिम को बदलकर 4जी सिम लगाना होगा और इसके लिए मौजूदा डाटा प्लान को बदलने की जरूरत नहीं होगी। बयान के मुताबिक कंपनी चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में मोबाइल पर 4जी सेवा लांच करेगी। भारती एयरटेल लिमिटेड का कारोबार एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में फैला हुआ है। भारती एयरटेल ने ये सर्विस अभी केवल आईफोन 5एस और 5सी मोबाइल के लिए पेश की है क्‍योंकि भारत में अभी केवल यही दो फोन मॉडल हैं जो 2300MHz TD-LTE सर्विस सपोर्ट करते हैं इसी सपोर्ट की मदद से एयरटेल 4जी सर्विस प्रोवाइड करता है।

3जी के दामों में 4जी स्‍पीड, 3 मिनट में डाउनलोड होगी पूरी मूवी

इसके अलावा एयरटेल द्वारा दिया जा रहा है हुवावे का एसेंड पी 1 लाइट फोन भी 4जी सर्विस सपोर्ट करता है। एयरटेल का कहना है डेटा ब्राउजिंग के लिए यूजर को 4जी स्‍पीड मिलेगी जबकि अगर उसे अगर वॉयस कॉल करना है तो फोन ऑटोमेटिक 2जी या फिर 3जी नेटर्वक सलेक्‍ट कर लेगा। इसके अलावा एयरटेल में ज्‍यादा डेटा प्रयोग करने वालों के लिए 1,000 रुपए में 10 जीबी 4जी डेटा प्‍लान भी पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X