Airtel 4जी हॉटस्पॉट 1000 रुपए सस्ता हुआ, जानें नई कीमत

By Neha
|

भारत की पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने बुधवार को अपने एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट की कीमत पर 50 परसेंट कटौती कर दी है। Airtel 4जी हॉटस्पॉट को इस प्राइस कट के बाद 1000 रुपए सस्ता हो गया है, जिसे अब सिर्फ 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप काफी समय से इसे खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि नई कीमत के साथ डिवाइस को देशभर के एयरटेल स्टोर, और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Airtel 4जी हॉटस्पॉट 1000 रुपए सस्ता हुआ, जानें नई कीमत

एयरटेल ने प्राइस कट के ऐलान के दौरान कहा कि 4जी हॉटस्पॉट में यूजर्स अपना पर्सनल हाई स्पीड वाइ-फाइ जोन साथ में लेकर चलते हैं और एयरटेल हाई स्पीड डेटा नेटवर्क पर वेब सर्फिंग, एचडी स्ट्रीमिंग और हैवी डाउनलोड्स सहित एक बेहतरीन ऑनलाइन अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

Flipkart New Pinch Days सेल : टॉप ब्रांड स्मार्टफोन पर बंपर 18,000 रुपए तक का डिस्काउंटFlipkart New Pinch Days सेल : टॉप ब्रांड स्मार्टफोन पर बंपर 18,000 रुपए तक का डिस्काउंट

भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय पुरी ने कहा, "एयरटेल में हम अपने ग्राहकों को एक उत्कृष्ट नेटवर्क अनुभव द्वारा समर्थित शानदार मूल्य प्रदान करने के लिये प्रयासरत रहते हैं। एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट द्वारा एक सर्वोत्कृष्ट मल्टी-डिवाइस ऑनलाइन ऑफर प्रदान करता है। ग्राहक जहां कभी भी होंगे, एयरटेल के देश-व्यापी हाइस्पीड डेटा नेटवर्क का लाभ उठा पायेंगे।"

Airtel 4जी हॉटस्पॉट 1000 रुपए सस्ता हुआ, जानें नई कीमत

ग्राहकों को उनके एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट पर आकर्षक सेवाओं के लिये एक एयरटेल 4जी सिम लेना होगा और वे पोस्टपेड एवं प्रीपेड प्लांस की रोमांचक श्रृंखला में से अपनी पसंद का प्लान चुन सकते हैं। एयरटेल 22 टेलीकॉम सर्किल में 4जी सेवाएं पेश करता है और एयरटेल 4जी नेटवर्क अवेलेबल न होने पर ये 4जी हॉटस्पॉट 3जी में स्विच हो जाता है।

ये हैं 2017 में सबसे ज्यादा Google सर्च किए गए मोबाइलये हैं 2017 में सबसे ज्यादा Google सर्च किए गए मोबाइल

अगर आप Airtel 4जी हॉटस्पॉट को ऑनलाइन खरीदने का सोच रहे हैं, तो इसे ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel 4G Hotspot now available for 999 rupees. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X