एयरटेल ने 4G टेस्ट में पार की 500 Mbps की स्पीड

|

आज के समय में टेलिकॉम सेक्टर में आगे रहने की होड़ लगी हुई है। रिलायंस जियो के आने के बाद यह होड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है। सभी कंपनियां अपने आपको बेस्ट और टॉप पर रखने के लिए एक से बढ़कर एक कदम उठा रही हैं। इंटरनेट स्पीड भी एक अहम मुद्दा बन गया है, लेकिन इसी स्पीड में एयरटेल ने बाजी मार ली है।

एयरटेल ने 4G टेस्ट में पार की 500 Mbps की स्पीड

बता दें, भारती एयरटेल और स्वीडन की नेटवर्किंग और दूरसंचार दिग्गज एरिक्सन ने कहा कि उसने भारत में पहले लाइव 4जी ट्रायल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 500 एमबीपीएस से अधिक की स्पीड हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। इंटरनेट की स्पीड की टेस्टिंग दिल्ली-एनसीआर में लाइसेंस्ड असिस्ट्ड एक्सेस (एलएए) प्रौद्योगिकी के लाइव 4जी लांग-टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) नेटवर्क के दौरान हुई थी। स्पीड टेस्ट को लेकर कंपनियों ने कहा कि बाहरी वातावरण में पीक डाउनलोड स्पीड 400 एमबीपीएस से ज्यादा दर्ज की गई है। जो बेस स्टेशन से 180 मीटर दूर कवरेज के दौरान दर्ज हुई है।

परिणाम से काफी खुश

अपनी जीत के बारें में बात करते हुए भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखोन ने बताया कि हम एरिक्सन की भागीदारी में भारत में पहले एलएए टेस्ट के परिणाम को देखकर काफी ज्यादा खुश हैं। यह 5जी और गीगाबाइट नेटवर्क की दिशा में एक बड़ा कदम है। एलएए एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी विकास है, जो अप्रयुक्त लाइसेंसरहित स्पेक्ट्रम का लाभ उठाकर 4जी एलटीई नेटवर्क की क्षमता को वास्तव में अनलॉक कर सकता है।

एयरटेल ने अपने 199 रुपए के प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलावएयरटेल ने अपने 199 रुपए के प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव

साथ ही एरिक्सन के नेटवर्क समाधान प्रमुख (दक्षिण पूर्व एशिया, ओसियानिया और भारत) नितिन बंसल ने कहा कि एलएए मोबाइल प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण विकास है। हम लाइसेंस प्राप्त और लाइसेंस रहित स्पेक्ट्रम के संयोजन के माध्यम से बढ़ी हुई क्षमता, बेहतर गति और बेहतर यूजर अनुभव का प्रदर्शन करने के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी करने के लिए प्रसन्न हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is a competition to be ahead in the telecom sector in today's time. After the arrival of Reliance Geo, this competition has increased a lot. All companies are taking one step to keep themselves at the top and the top. Internet speed has also become an important issue, but this speed has been hit by Airtel.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X