अगस्त 2020 के अंत तक जियो से नहीं बल्कि एयरटेल से जुड़ें ज्यादा यूज़र्स: ट्राई रिपोर्ट

|

टेलिकॉम इंडस्ट्री में जियो के आने से बाद से ही कंपनी का हमेशा ही दबदबा बना रहा है। लेकिन भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की लेटेस्ट रिपोर्ट कहती है कि अब एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ दिया है। जी हां, Airtel अगस्त 2020 के अंत तक Jio से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ा है। जहां एयरटेल 28.99 लाख सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही, वहीं जियो का आंकड़ा 18.64 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ काफी पीछे रह गया है।

 

एयरटेल ने जोड़े जियो से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स

एयरटेल ने जोड़े जियो से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स

इसके अलावा वीआई की बात करें तो कंपनी एक बार फिर से तीसरे नंबर पर है और अगस्त में वीआई को 12.28 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान झेलना पड़ा रहा है। खैर, बता दें कि जियो भले ही सब्सक्राइबर्स जोड़ने की रेस में पिछड़ गया हो लेकिन वायरलेस टेलिकॉम की बात करें तो जियो अब भी आगे है। जियो का मार्केट शेयर 35.09 प्रतिशत है जबकि एयरटेल 28.12 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है।

TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक...
 

TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक...

TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट 31 अगस्त को खत्म हुई जिसमें खुलासा हुआ कि जुलाई माह के अंत में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 114.418 करोड़ थी, जो कि अगस्त महीने के अंत में बढ़कर 114.792 करोड़ हो गई है। यानि मंथली ग्रोथ रेट 0.33 प्रतिशत रहा। हालांकि जियो के सब्सक्राइबर्स अगस्त में कम हुए हैं। इससे पहले महीने में यूज़र्स की संख्या 35.54 लाख थी, लेकिन इस महीने यह 18.64 लाख पर पहुंच गई है।

एयरटेल के सब्सक्राइबर्स

एयरटेल के सब्सक्राइबर्स

जुलाई महीने में एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 32.60 लाख थी जो कि वहीं अगस्त में यह घटकर 28.99 लाख पर पहुंच गई है। इस लिहाज से एयरटेल का भी आंकड़ा कम हुआ है लेकिन कंपनी जियो की तुलना में 10.35 लाख ज्यादा सब्सक्राइबर्स को जोड़ने में कामयाब हुई।

वोडाफोन-आइडिया का प्रदर्शन

वोडाफोन-आइडिया का प्रदर्शन

ऐसे में अगर वीआई के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी को 12.28 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान सहना पड़ा। इसके अलावा BSNL ने अगस्त महीने में 2.14 लाख सब्सक्राइबर्स की बढ़त हासिल की है। ब्रॉडबैंड की बात करें को ट्राई की रिपोर्ट कहती है कि बीएसएनएल के अगस्त के अंत तक 78.5 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ पहले नंबर पर थी। एयरटेल के 23.3 लाख सब्सक्राइबर्स थे।

एयरटेल बनाम जियो

Atria Convergence के 17 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और जियो के 12.5 लाख। वायरलेस ब्रॉडबैंड कैटेगरी में जियो 40.267 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ पहले स्थान पर है। एटयरेल ने 15.465 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और वहीं वीआई (वोडाफोन आइडिया) 11.991 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ तीसरे नंबर पर जगह बना पाई। इसके अलावा बीएसएनएलल 159 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ चौथे नंबर पर है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ever since Jio's entry into the telecom industry, the company has always been dominating. But the latest report of Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) says that now Airtel has overtaken Jio. Yes, Airtel has added more subscribers than Jio by the end of August 2020.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X