Airtel अपने यूजर्स को दे रहा है 30GB डेटा बिल्कुल फ्री

|

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल ने कुछ समय पहले वोल्ट बीटा प्रोग्राम भारत के कुछ स्टेट में शुरू किया है।

एयरटेल इस प्रोग्राम में अपने यूजर्स को 30 जीबी फ्री डेटा दे रही है। ये डेटा यूजर्स को 10 जीबी की तीन किस्तों में मिलेगा। बता दें कि एयरटेल से पहले रिलायंस जियो भी अपने यूजर्स के लिए बीटा प्रोग्राम पेश कर चुकी है।

इस बीटा प्रोग्राम में कंपनी कोई टेक्नोलॉजी या सर्विस लॉन्च करने से पहले अपने यूजर्स को टेस्टिंग के लिए पेश करती है।

Airtel अपने यूजर्स को दे रहा है 30GB डेटा बिल्कुल फ्री

एयरटेल के वोल्ट बीटा प्रोग्राम में यूजर्स को 30 जीबी डेटा मिलेगा, जो 10 जीबी की तीन किस्तों में मिलेगा। इसमें पहला 10 जीबी डाउनलोडिंग और वोल्ट स्विच इनेबल करने में मिलेगा। अगला 10GB चौथे हफ्ते में फीडबैक देने के लिए मिलेगा। आखिरी 10GB आठवें हफ्ते में मिलेगा।

यरटेल ने इस बात को हाईलाइट किया है कि एयरटेल के बीटा प्रोग्राम में यूजर्स नेटवर्क अस्थिरता कर सकते हैं और रेग्यूलर यूजर्स को इस बारे में अपना फीडबैक देना होगा।

किसी भी भाषा को Hindi में कैसे बदलें - Gizbot

एयरटेल वोल्ट बीटा प्रोग्राम फिलहाल पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, केरल, बिहार, पंजाब और आंध्रप्रदेश में मौजूद है।

एयरटेल के इस बोल्ट बीटा प्रोग्राम में भाग लेने के लिए यूजर्स के पास एक बोल्ट इनेबल स्मार्टफोन होना जरूरी है। इसके अलावा एयरटेल एक्टिव 4जी सिम, अपग्रेड ओपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और इनेबल वोल्ट स्विच। यहां क्लिक करके यूजर्स इस प्रोग्राम के लिए वैलिडिटी चैक कर सकते हैं।

एयरटेल के अनुसार, इस वोल्ट टेक्नोलॉजी फीचर में एचडी वॉयस कॉलिंग, इंस्टेंट कॉल कनेक्ट (सामान्य कॉल से तीन गुना फास्ट) और मल्टीटास्किंग। बता दें कि एयरटेल की वोल्ट सर्विस कलकत्ता के अलावा मुंबई, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में लॉन्च हो चुकी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel announces VoLTE Beta program and offers 30GB free data for users that is divided across three legs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X