Airtel ब्रॉडबैंड ने लॉन्च किया अनलिमिटेड प्लान, JioGigaFiber को दी चुनौती

|

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी नई सर्विस JioGigaFiber को लॉन्च किया है। 15 अगस्त से जियो ने आने वाली सेवा के लिए ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जियो 500 रुपये महीने की दर पर ब्रॉडबैड इंटरनेट के साथ टीवी सेवा भी देने वाला है। JioGigaFiber के ब्रॉडबैंड नेटवर्क से काफी कंपनियों पर असर होने वाला है जिसमें बीएसएनएल भी शामिल है।

Airtel ब्रॉडबैंड ने लॉन्च किया अनलिमिटेड प्लान, JioGigaFiber को दी चुनौती

इस जंग में अब एक और ब्रॉडबैंड कंपनी JioGigaFiber को बाजार में टक्कर देने के लिए खड़ी हो गई है, और वह कंपनी है भारतीय एयरटेल। बता दें, कंपनी ने अपना अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिया है। जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

क्या है एयरटेल का अनलिमिटेड प्लान

रिलायंस जियो के गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत होने से पहले ही एयरटेल ने भी अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को खास सुविधा देनी शुरू कर दी है। बता दें, भारती एयरटेल ने यूजर्स के मंथली होम ब्रॉडबैंड प्लान और डेटा लिमिट को खत्म करके अनलिमिटेड डेटा प्लान में बदल दिया है। हालांकि अभी एयरटेल की इस सुविधा का लाभ केवल हैदराबाद के यूजर्स ही उठा पाएंगें, लेकिन जल्द ही 24 लाख ऐक्टिव उपभोक्ताओं तक इसके विस्तार की योजना है।

बता दें, कंपनी ने पिछले महीने ही 6 महीने और 1 साल के प्लान पर 15 और 20 फीसदी की छूट दी थी। वहीं इस नए प्लान को 89 शहरों तक पहुंचाया गया था, लेकिन अब देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड सेवा देने वाले एयरटेल ने अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड डेटा देने का फैसला किया है। जिससे जियो के गीगाफाइबर को बड़ी टक्कर मिलेगी।

क्या है एयरटेल का कहना

अपने अनलिमिटेड प्लान के बारे में बात करते हुए एयरटेल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि 'एयरटेल ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक इंटरनेट स्पीड देने वाला है। जो काफी फायदेमंंद होगी। अभी एटरटेल वी-फाइबर के माध्यम से 300 Mbps की स्पीड देता है। टेलिकॉम के जानकार नवीन कुलकर्णी ने कहा कि जियो के ब्रॉडबैंड लॉन्च से पहले अनलिमिटेड डेटा देकर एयरटेल ग्राहकों पर पकड़े रखने की योजना बना रहा है।

एयरटेल वित्त वर्ष 2021 तक 1 करोड़ उपभोक्ताओं को जोड़ना चाहता है। जो काफी बढ़ी संख्या है। कंपनी को उम्मीद है कि अगले तीन साल में उसकी होम सर्विस के उपभोक्ता 30 लाख से 50 लाख हो जाएंगे। ईटी की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने अपने होम ब्रॉडबैंड पैक को चुनने पर यूजर्स को 15-20 प्रतिशत छूट दी थी। एयरटेल ने अपनी कुछ ब्रॉडबैंड प्लान और ग्राहकों को बनाए रखने के लिए डेटा भत्ते में वृद्धि के लिए पहले ही दरों में कटौती कर दी थी।

बता दें कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को वी-फाइबर नेटवर्क में भी बदल दिया है जो वाई-फाई पर 300 एमबीपीएस तक की स्पीड प्रदान करता है, और 1 जीबीपीएस ब्रॉडबैंड स्पीड प्रदान करने के लिए अपग्रेड करने में सक्षम है। अब देखना यह है कि एयरटेल का यह अनलिमिटेड प्लान रिलायंस जियो के गिगाफाइबर पर अपना कितना प्रभाव डालता है, और रिलायंस जियो किस तरह इस चुनौती तो पार करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Broadband networks of JioGigaFiber are going to have a lot of impact on companies, including BSNL. The company is also included in this Competition, so the company has launched an unlimited plan even before the Geo Gigaphiber Service is launched. So that they can strengthen their hold on the customers and the gigaphiber get hit.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X