एयरटेल का नया Celkon smart 4G फोन, कीमत 1349 रुपए

By Agrahi
|

एयरटेल लगता है सभी घरेलु स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ मिलकर एक 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग में है। अभी कुछ ही समय पहले कंपनी ने कार्बन के साथ मिलकर कार्बन ए40 इंडियन एक 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

LG के अल्ट्रावाइड गेमिंग मॉनिटर के आगे सब है फीकाLG के अल्ट्रावाइड गेमिंग मॉनिटर के आगे सब है फीका

एयरटेल का नया Celkon smart 4G फोन, कीमत 1349 रुपए

इसके बाद कंपनी के लावा के साथ मिलकर फोन लॉन्च करने की बात सामने आई थी। अब एयरटेल ने Celkon के साथ साझेदारी में एक नया फोन पेश किया है। Airtel और Celkon का यह नया स्मार्टफोन 'Celkon Smart 4G'। इस फोन को कंपनी ने 1349 रुपए के इफेक्टिव दाम में लॉन्च किया है।

पहले देने होंगे 2849 रुपए है

पहले देने होंगे 2849 रुपए है

एयरटेल के इस स्मार्टफोन की असली कीमत 2849 रुपए है, जिसका मतलब है फोन को खरीदते हुए ग्राहकों को पूरे 2849 रुपए देने होंगे। जिसके बाद ग्राहकों को 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा, यानी कि फोन की कीमत ग्राहकों को 1349 रुपए की पड़ेगी।

कैसे मिलेगा कैशबैक?

कैसे मिलेगा कैशबैक?

इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहक 2849 रुपए देंगे, जिसके बाद 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को 169 रुपए का रिचार्ज अगले 36 महीनों तक कराना होगा। शुरू के 18 महीनों में 500 रुपए और अगले 18 महीनों में 1000 रुपए का रिफंड यूज़र्स को मिल जाएगा।

6000 रुपए का रिचार्ज कराना है जरुरी

6000 रुपए का रिचार्ज कराना है जरुरी

यदि ग्राहक यह रिफंड चाहते हैं तो उन्हें पहले 18 महीनों में 3000 रुपए का रिचार्ज 500 रुपए के रिफंड के लिए कराना होगा, जबकि अगले 18 महीनों में अन्य 3000 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसी के बाद 1000 रुपए और रिफंड किए जाएंगे।

क्या है 169 रुपए के प्लान में?

क्या है 169 रुपए के प्लान में?

‘Celkon Smart 4G' पर एयरटेल का 169 रुपए का टैरिफ है, जिसमें ग्राहकों को 500एमबी डाटा प्रति दिन मिलेगा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी दी जाएगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यदि यूज़र चाहे तो इससे अधिक का रिचार्ज भी करवा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel and Celkon launched a new Celkon Smart 4G smartphone at an effective price of 1349. Read more about the device, price and features, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X