Jio के खिलाफ Airtel और Dish TV होंगे एक, बनेंगे सबसे बड़ी DTH कंपनी

|

टेलिकॉम सेक्टर पूरी तरह से बदल गया है। जिसका खास कारण रिलायंस जियो का बाजार में कदम रखना है। कंपनी समय समय पर अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर्स को पेश करती रहती है। वहीं, बाकी सभी कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही हैं।

 
Jio के खिलाफ Airtel और Dish TV होंगे एक, बनेंगे सबसे बड़ी DTH कंपनी

खासतौर पर भारती एयरटेल और जियो के बीच हमेशा से ही प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहता है। रिलायंस जियो पहले ही 4G की नई टेक्नालॉजी लाकर एयरटेल को पीछे छोड़ चुकी हैं। वहीं एयरटेल ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने का फैसला कर लिया है। अब एयरटेल DTH बिज़नेस को मजबूत करने के लिए Dish टीवी के साथ साझेदारी कर रही है।

 

आंकड़ों के अनुसार

यह तो सभी जानते हैं कि रिलायंस जियो ने केबल ऑपरेटर्स हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स के साथ साझेदारी कर ली है। जिसकी वजह से एयरटेल ने भी डिश टीवी के साथ पार्टनरशिप करने का फैसला कर लिया है। यह तो साफ है कि अगर एयरटेल और डिश टीवी की साझेदारी काम करती है तो एक बड़ी कम्पनी बन कर सामने आ सकती है। वहीं, कपंनी दुनिया की सबसे बड़ी TV डिस्ट्रीब्यूशन भी बन सकती है। जिसके 3.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- शाओमी ने भी भारत में लॉन्च किया अपना पेमेंट ऐप: Mi payयह भी पढ़ें:- शाओमी ने भी भारत में लॉन्च किया अपना पेमेंट ऐप: Mi pay

बता दें, देश के DTH मार्केट का 61 प्रतिशत शेयर होगा। हालांकि एयरटेल ने इस मर्जर के बारें में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। बता दें, पिछले साल Dish TV ने विडियोकॉन D2H के मर्जर को पूरा कर के देश में DTH मार्केट में मर्जर करने वाली पहली कंपनी का स्थान पाया था।

TRAI की रिपोर्ट से पता चलता है कि DTH बाज़ार में Dish TV (Videocon D2H के साथ) 31 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर टाटा स्काई 27% हिस्सेदारी के साथ शामिल है। वहीं एयरटेल को तीसरा नंबर मिला है। बता दें, 31 दिसम्बर 2018 तक Dish TV के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.36 करोड़ थी। वहीं अगर किसी तरह से एयरटेल डिजिटल और डिश टीवी के बीच साझेदारी हो जाती है तो यह कंपनी के साथ साथ ग्राहकों के लिए भी सबसे ज्यादा फायदेमंद की बात होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has partnered with cable operators Hathway Cable & Datacom and Dan Networks. Because of this, Airtel has also decided to partner with Dish TV. It is clear that if the partnership of Airtel and Dish TV works, then a big company can come out.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X