Airtel ने दिवाली पर दिया तोहफा, लॉन्च किए पांच नए FRC Plans

|

भारत में सभी टेलिकॉम कंपनियां एक के बाद एक टैरिफ प्लान निकालकर अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं। रिलायंस जियो के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच आगे बढ़ने की होड़ वाकई बढ़ गई है। इन कंपनियों में भारतीय एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया शामिल है। वहीं जियो प्लान्स की बात की जाए तो रिलायंस जियो की टैरिफ योजनाओं का लाभ मौजूदा और नए यूजर्स दोनों द्वारा लिया जा सकता है।

Airtel ने दिवाली पर दिया तोहफा, लॉन्च किए पांच नए FRC Plans

हालांकि नए यूजर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये की राशि देनी होगी। इसी के चलते भारतीय एयरटेल ने यूजर्स को प्रभावित करने के लिए पांच नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। इन प्लान्स की शुरूआत 178 रुपये से शुरू होकर 559 रुपये तक है। बता दें, एयरटेल के पांच नए एफआरसी प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 टेक्स्ट मैसेज के साथ 126 जीबी 4 जी डेटा उपलब्ध कराते हैं। एयरटेल के नए एफआरसी प्लान्स पूरे देश में लागू हैं।

एयरटेल FRC 178, बेनिफिट

एयरटेल की पहला रिचार्ज प्लान 178 रुपये से शुरू होता है। जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग आउटगोइंग कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और 1 जीबी 3 जी / 4 जी डेटा का लाभ दिया जा रहा है। बता दें, यह प्लान काफी हद तक एयरटेल के मौजूदा 149 रुपये के प्लान के समान है।

एयरटेल FRC 229, बेनिफिट

एयरटेल का दूसरा प्लान एफआरसी 229 प्रीपेड प्लान है। एयरटेल यूजर्स को नेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और हर दिन 1.4 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है। यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। बता दें, इसी प्लान के समान एयरटेल के पास मौजूदा यूजर्स के लिए 199 रुपये का प्लान मौजूद है।

एयरटेल FRC 344, बेनिफिट

एयरटेल के पांच नए FRC प्लान का तीसरा प्लान 344 रुपये का प्लान है। जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। बता दें, इस प्लान में यूजर्स 2 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इनके अलावा, एयरटेल यूजर्स को हर दिन एफयूपी लिमिट के बीना वॉयस कॉल और 100 एसएमएस भी उपलब्ध करा रही है।

एयरटेल FRC 495 और FRC 559 प्लान, बेनिफिट और वैधता

एयरटेल में एफआरसी 495 और एफआरसी 55 9 प्रीपेड प्लान्स को शामिल किया गया है। जो 84 दिनों और 90 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। एयरटेल के इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग आउटगोइंग कॉल दिया जा रहा है। दोनों प्लान हर दिन 100 एसएमएस और हर दिन 1.4 जीबी डेटा लाभ भी उपलब्ध कराते हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio, BSNL, Voda और Airtel का दिवाली पर स्पेशल ऑफरयह भी पढ़ें:- Jio, BSNL, Voda और Airtel का दिवाली पर स्पेशल ऑफर

बता दें, डेटा लाभ 2G, 3G और 4G के रूप में लिया जा सकता है। बता दें, इन प्रीपेड प्लान्स का उपयोग केवल माई एयरटेल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। अगर कंपनी किसी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का दुरुपयोग करते हुए पाती है तो कंपनी द्वारा उस विशेष मोबाइल नंबर से हटा दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel's five new FRC plans offer unlimited voice calls to users and 126 GB 4G data with 100 text messages every day. Airtel's new FRC plans are applicable throughout the country. The beginning of these plans starts from Rs 178 to Rs 559.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X