Airtel लाया नया टैरिफ प्लान, एक बार रिचार्ज पर 6 महीने की छुट्टी

|

भारती एयरटेल छोटे रिचार्ज वाउचर के बाद अब लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान पर फोकस कर रही है। हाल ही में कंपनी ने साल भर की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया था। अब ये एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 995 रुपए का प्लान लेकर आई है।

 

ये प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी ने ये प्लान उन यूजर्स को ध्यान रखकर तैयार किया है, जो बार-बार रिचार्ज के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं। इस प्लान में एक बार रिचार्ज कराकर यूजर्स को 6 महीने के लिए डेटा, वॉयस कॉल और एसएमएस का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं एयरटेल के इस छिमाही प्लान के बारे में।

 
Airtel लाया नया टैरिफ प्लान, एक बार रिचार्ज पर 6 महीने की छुट्टी

वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, 995 रुपए का प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 1 जीबी डेटा यानी कुल 6 जीबी डेटा 3जी-4जी स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी, जिसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल 180 दिनों के लिए मिलेंगे। इस पैक में रोजाना 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे। साथ ही इस वैलिडिटी पीरियड में एयरटेल टीवी ऐप पर भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

अनलिमिटेड इंटरनेट और चैटिंग के लिए आ गया ChatSim 2 अनलिमिटेड इंटरनेट और चैटिंग के लिए आ गया ChatSim 2

प्लान बैनेफिट्स देखकर आप समझ सकते हैं कि कंपनी ने इस प्लान को उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो वॉयस कॉलिंग करना पसंद करते हैं, क्योंकि ये प्लान सिर्फ 6 जीबी डेटा ऑफर करता है। लेकिन अगर आप इस प्लान में डेटा का फायदा भी चाहते हैं, तो कंपनी ने अपने कुछ ऐड ऑन प्लान भी पेश किए हैं।

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

इस प्लान के साथ यूजर्स 193 रुपए का ऐड ऑन प्लान ले सकते हैं, जिसमें यूजर्स को 180 दिनों के लिए हर रोज एक जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि एयरटेल का ये प्लान फिलहाल चुनिंदा सर्किल में ही उपलब्ध है, जिसमें तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना, दिल्ली एनसीआर, कर्नाटक शामिल हैं।

Tinder पर लड़कियों का रैकेट फंसाता था लड़के, ऐसे बनाते थे शिकार Tinder पर लड़कियों का रैकेट फंसाता था लड़के, ऐसे बनाते थे शिकार

हालांकि अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ में डेटा बैनेफिट भी दे तो इसके लिए आप एयरटेल का 999 रुपए का प्रीपडे प्लान चुन सकते हैं। ये प्लान 90 दिन यानी तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को कुल 60GB डेटा 4जी नेटवर्क स्पीड पर मिलता है। बाकी प्लान की तरह इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस मिलते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
airtel ne prepaid users ke liye 995 rs ka plan launch kiya hai, jo 180 days ki validity ke sath aata hai. isme users ko unlimited call, Sms and 6 GB data milega.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X