क्या Jio को टक्कर देगा Airtel का 39GB डेटा वाला ये टैरिफ प्लान

|

टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर जारी है, जिसमें भारती एयरटेल और रिलायंस जियो एक दूसरे से कड़ा मुकाबला कर रही हैं। एयरटेल जियो को टक्कर देने के लिए हर प्राइस कैटेगिरी में टैरिफ प्लान पेश कर रहा है।

इसी क्रम में ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 219 रुपए का नया रीचार्ज पैक लॉन्च किया है। ये टैरिफ प्लान, इंटरनेट डेटा के अलावा वॉयस कॉल और एसएमएस बैनेफिट के साथ भी आता है।

क्या Jio को टक्कर देगा Airtel का 39GB डेटा वाला ये टैरिफ प्लान

एयरटेल का ये प्लान जियो के 198 रुपए के टैरिफ प्लान को काउंटर करते हुए पेश किया गया है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है।

एयरटेल का 219 रुपए का प्लान-

एयरटेल का 219 रुपए का प्लान-

कंपनी ने 219 रुपए का टैरिफ प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो कॉलर ट्यून लगाना पसंद करते हैं। इस प्लान पर मिलने वाले फायदों की बात करें, तो यूजर्स को हर रोज 1.4 जीबी डेटा 4 जी नेटवर्क स्पीड पर मिलता है, यानी कुल 39.4 GB डेटा मिलता है। ये प्लान 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और हर रोज 100 एसएमएस (लोकल व नेशनल) मिलते हैं।

एयरटेल का 199 रुपए का प्लान-

एयरटेल का 199 रुपए का प्लान-

एयरटेल के 219 रुपए के इस प्लान की तुलना 199 रुपए का प्रीपेड प्लान से की जाए, तो दोनों प्लान में कोई अंतर नहीं हैं। एरयरटेल के ये दोनों प्लान समान डेटा, वॉयस कॉल और एसएमएस फायदों के साथ आते हैं। हालांकि 219 रुपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड हैलो ट्यून्स मिलती है। यानी कहा जा सकता है कि कंपनी ने ये प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो हैलो ट्यून्स लगाना पसंद करते हैं। अगर आप हैलो ट्यून्स लगाना नहीं पसंद करते हैं, तो 199 रुपए का प्लान ही चुन सकते हैं।

कैसे करें रिचार्ज-

कैसे करें रिचार्ज-

एयरटेल रिचार्ज के लिए आप माय एयरटेल ऐप पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी रिचार्ज कर सकते हैं।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI
जियो का 149 रुपए का रिचार्ज-

जियो का 149 रुपए का रिचार्ज-

जियो का ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी क साथ आता है। रिवाइज के बाद इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5GB डेटा और कुल 42जीबी डेटा मिलेगा। इससे पहले इस प्लान सिर्फ 1जीबी डेटा रोज मिलता था। यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को रोजाना लोकल और नेशनल 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

जियो का 198 रुपए का रिचार्ज-

जियो का 198 रुपए का रिचार्ज-

जियो का ये प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा और कुल 56 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), लोकल और नेशनल 100 एसएमएस फ्री जैसे फायदों के साथ आता है। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel has Launched its Rs. 219 Recharge Pack With 1.4GB Data Per Day, Unlimited voice calls (Local, STD and Roaming) and 100 SMS daily (Local & National) with 28 days validity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X