एयरटेल ने भी पेश किया Jio जैसा यह नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा यह फायदा

|

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आखिरकार अपने यूजर्स के लिए 'स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट' फीचर (Airtel Smart Missed Call Alert Feature) पेश किया है, जिससे बहुत से यूजर्स को फायदा होगा। लेकिन आपको बता दें कि Reliance Jio के यूजर्स को यह फीचर पिछले काफी समय से मिल रहा है।

एयरटेल ने भी पेश किया Jio जैसा यह नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा यह फायदा

यह एक बेहतरीन फीचर है और लोगों को मिस्ड कॉल के बारे में तब पता चलेगा जब उनका सिम नेटवर्क कवरेज से बाहर होता है।यानी अगर कोई आपको कॉल करे और उस समय आपका सिम कवरेज एरिया से बाहर होता है तो बाद में एक मैसेज मिलता है। आइये भारती एयरटेल के इस नए फीचर के बारे में जानते हैं विस्तार से।

एयरटेल ने भी पेश किया 'स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट' फीचर

इस प्रकार यह नया Airtel फीचर काफी ज्यादा काम का है क्योंकि कई बार कोई महत्वपूर्ण कॉल करता है लेकिन नेटवर्क कवरेज की समस्या के कारण लग नहीं पाता लेकिन जब नेटवर्क सही हो जाता है तो बाद में मैसेज मिलता है इसके बाद वो उसको कॉल कर सकते हैं।

हालांकि आपको बता दें कि एयरटेल यूजर्स को अलर्ट करने के लिए कोई एसएमएस नहीं भेजेगा, इसके बजाय यूजर्स को कंपनी के एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाना होगा और मिस्ड कॉल अलर्ट सेक्शन में चेक करना होगा।

एयरटेल ने भी पेश किया Jio जैसा यह नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा यह फायदा

गौरतलब हो कि Airtel का यह फीचर सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को दिया जा रहा है। हालांकि यह फीचर उन लोगों के लिए काम करेगा जिनके पास एक्टिव वॉयस कॉलिंग प्लान है, भले ही यूजर्स ने कैसा भी प्लान को सब्सक्राइब किया है।

हालांकि यह फीचर कोई नया नहीं है क्योंकि Reliance Jio पहले से ही अपने यूजर्स को दे रहा है और अब भारती एयरटेल ने भी फीचर को पेश किया हैं।

कुल मिलाकर जब आपका स्मार्टफोन बंद होता है या कवरेज एरिया से बाहर है, और कोई आपको कॉल करता है, तो आपको कॉल या मैसेज नहीं मिलेगा। लेकिन जब आप फोन को स्विच ऑन करेंगे तो इसके बारे में आपको SMS मिलेगा कि किसी ने कॉल किया हैं। हालांकि अभी यह एयरटेल का फीचर Airtel Thanks ऐप के माध्यम से काम करता है, जबकि Jio के यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel Launched Smart Missed Call Alert Feature Like Jio

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X