Airtel ने लॉन्च किया 5 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान, जानें क्या मिलेगा फायदा

By GizBot Bureau
|

भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के सस्ते प्लान में सेंध लगाने के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल का यह नया प्लान 597 रुपये का है, जिसमें वॉयस कॉल और डाटा इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट सेट नहीं की गई है। साथ ही एक दिन में डाटा इस्तेमाल करने की भी कोई लिमिट नहीं होगी। इस प्लान की खास बात ये है कि ये 168 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी एयरटेल ने इस प्लान को लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान की कैटेगिरी में पेश किया है। 597 रुपए के इस प्लान पर करीब 5 महीनों की वैलिडिटी मिलती है।

Airtel ने लॉन्च किया 5 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान, जानें क्या मिलेगा फायदा

नए रीचार्ज पैक के ज़रिए एयरटेल सीधे तौर पर रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान को चुनौती दे रही है। गौर करने वाली बात है कि इस रीचार्ज पैक को अभी चुनिंदा यूज़र के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। नए रीचार्ज पैक को कई सर्कल में उपलब्ध करा दिया गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 10GB डाटा दिया जाएगा। ग्राहक इस डाटा का इस्तेमाल पूरी वैलिडिटी के लिए कर सकता है। इस प्लान के जरिये भारती एयरटेल, रिलायंस जियो के लंबी वैधता वाले प्लान को झटका दे सकता है। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की होगी।

एयरटेल का 597 रुपये वाला प्लान उन प्रीपेड यूज़र के लिए है जो लंबे समय तक रीचार्ज कराने से छुटकारा पाना चाहते हैं। इससे पहले कंपनी ने 995 रुपये का प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। 6 महीने की वैधता के साथ आने वाले इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त और हर महीने 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा (कुल 6 जीबी) मिलता है। देखा जाए तो पहली नज़र में 597 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ज़्यादा फायदेमंद नज़र आता है। लेकिन 995 रुपये का एयरटेल प्रीपेड पैक देशभर के ज्यादातर टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है।

इसलिए 995 रुपये के प्‍लान की तुलना में 597 रुपए वाला प्‍लान बेहतर अनुपात है क्योंकि यह अधिक डेटा लाभ के साथ आता है और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि मासिक आधार पर कोई डेटा सीमा नहीं है।

रिलायंस जियो के पास 999 रुपये का लंबी वैधता वाला प्‍लान भी है, जिसके साथ रिचार्ज की तारीख से 90 दिनों की अवधि के लिए असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और 60 जीबी 4 जी डेटा मिलता है। एयरटेल का 597 वाला प्‍लान जियो के 999 प्‍लान की तुलना में बेहतर वैधता के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharti Airtel has introduced a new long-validity prepaid tariff plan of Rs 597 with the validity of 168 days from the date of recharge.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X