एयरेटल का लॉयलटी प्रोग्राम होगा सुपर, जियो को मिलेगी टक्कर

|

रिलायंस जियो ने पूरे टेलिकॉम सेक्टर की काया पलट दी है। वहीं कंपनी को टक्कर देने के लिए बाकी टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान्स में बदलाव करने के साथ-साथ नए प्लान्स को लॉन्च कर रही हैं। भारती एयरटेल भी अपने प्लान्स के साथ जियो को टक्कर देती रहती है।

एयरेटल का लॉयलटी प्रोग्राम होगा सुपर, जियो को मिलेगी टक्कर

इसी तरह एक बार फिर जियो को टक्कर देने के लिए कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉयलटी प्रोग्राम को पेश किया है। कंपनी ने पिछले साल इस प्रोग्राम की शुरुआत की थी। लॉयलटी प्रोग्राम को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को एयरटेल काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। बता दें, कंपनी पहले से ही पोस्टपेड यूजर्स को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम की सुविधा दे रहा है।

लॉयलटी प्रोग्राम का यह फायदा

कंपनी ने अपने लॉयलटी प्रोग्राम को सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम में उपलब्ध कराया है। सिल्वर प्लान की बात करें तो इसके अंदर कंपनी अपने यूजर्स को एयरटेल टीवी और विंक का एक्सेस दे रही है। गोल्ड सर्विस यूजर्स को टेलिकॉम बेनिफिट के साथ फाइनेशियल सर्विस की सुविधा दे रही है। वहीं, प्लैटिनम के अंदर एयरटेल प्रिमियम कंटेंट, ई-बुक्स, डिवाइस प्रोटेक्शन के साथ काफी सारे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान के अलावा भारती एयरटेल के अपने यूजर्स के लिए 299 रुपये का प्लान लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें:- Jio इंस्टीट्यूट के विवादों में आने का कारण क्या है...?यह भी पढ़ें:- Jio इंस्टीट्यूट के विवादों में आने का कारण क्या है...?

इस प्लान के अंदर यूजर्स को हर दिन 2.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। बता दें, प्लान के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी दी जा रही है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आर्दश नायर ने कहा कि हम अपने खो चुके ग्राहकों के आधार को फिर से वापस करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे हाई वैल्यू कस्टमर्स को वीआईपी सुविधाएं मिल सके।

 
Best Mobiles in India

English summary
In order to compete with Jio, the company has introduced the loyalty program for prepaid users. The company started this program last year. Airtel is providing many facilities to users who subscribe to the loyalty program. The company is already offering netflix and Amazon Prime to postpaid users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X