एयरटेल और लावा लॉन्च करेंगे 4जी स्मार्टफोन, कीमत 1,699 रु

By Agrahi
|

भारतीय मार्केट में जब से रिलायंस जियो ने अपना 4जी जियोफोन लॉन्च किया है, तभी से एयरटेल भी अपने 4जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने को लेकर चर्चाओं में था. एयरटेल ने इस महीने की शुरुआत में कार्बन के साथ मिलकर कार्बन ए40 इंडियन 4जी VoLTE लॉन्च किया, जिसमें एयरटेल के वॉयस कॉल्स और डाटा प्लान शामिल थे.

एयरटेल और लावा लॉन्च करेंगे 4जी स्मार्टफोन, कीमत 1,699 रु

अब लगता है की एयरटेल एक और नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल अब कार्बन नहीं बल्कि लावा के साथ साझेदारी में 4जी VoLTE फीचर वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

कार्बन ए40 की तरह ही यह स्मार्टफोन भी कई ऑफर्स, वॉयस कॉल प्लान और डाटा प्लान के साथ लॉन्च होगा. रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 3500 रुपए के आस-पास हो सकती है, जबकि इसकी इफेक्टिव कीमत 1,699 रुपए होगी. इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को एक फिक्स्ड पीरियड तक कैशबैक भी मिलेगा.

यह कीमत भले ही ज्यादा न हो, लेकिन यह बात भी ध्यान रखनी होगी की वॉयस कॉल बेनिफिट, डाटा और कैशबैक का लाभ उठाने के लिए हर महीने रिचार्ज भी कराना होगा. इस तरह का ऑफर पहले ही माइक्रोमैक्स, जियोफोन, एयरटेल दे चुके हैं. देखना होगा कि एयरटेल इस बार क्या नया करती है.

इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है की यह फोन कार्बन ए40 इंडियन से ज्यादा अलग नहीं होगा. कार्बन के फोन में 4इंच का डिस्प्ले तो उम्मीद कीजा सकती है की नया फोन 4.5इंच या 5 इंच डिस्प्ले के साथ आए. यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस पर करेगा, जैसा कार्बन ए40 इंडियन में है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel to team up with Lava to launch a 4G smartphone at Rs. 1,699. REad more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X