अब वेब वर्जन में भी होगा उपलब्ध Airtel Live TV

|

Airtel अपने यूजर्स के लिए तरह तरह सर्विस को पेश करता रहता है। टेलिकॉम सेक्टर में पांव जमाने के साथ कंपनी एंटरटेंनमेंट की दुनिया में भी जोरदार प्रर्दशन दे रही है। कंपनी की Airtel live TV सेवा दुनियाभर में मशहूर है। फिलहाल कंपनी की इस सर्विस का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर किया जा सकता है। हालांकि कंपनी इस सर्विस को और भी ज्यादा डेवलप करना चाहती है, जिसके चलते कंपनी अपनी Airtel live TV सेवा को वेब पर लाने की तैयारी में जुट गई है।

अब वेब वर्जन में भी होगा उपलब्ध Airtel Live TV

खबरों की मानें तो कंपनी इस सेवा पर काफी समय से काम कर रही है। वहीं, Airtel live TV के वेब वर्जन को तैयार कर लिया गया है। वेब वर्जन के आने के बाद Airtel live TV का इस्तेमाल डेस्कटॉप, लैपटॉप और वेब ब्राउज़र सपोर्ट करने वाले बाकी डिवाइस पर भी किया जा सकेगा। बता दें, एयरटेल लाइव टीवी पर कंटेंट का लुत्फ Airtel सब्सक्राइबर्स अपने मोबाइल नंबर के ज़रिए उठा पाएंगे। यहां पर ओटीपी के ज़रिए वैरिफिकेशन होगा। पता चला है कि Airtel TV के सारे कंटेंट अभी वेब वर्ज़न पर नहीं उपलब्ध हैं।

धीरे-धीरे बढ़ेगा कंटेंट

बताया जा रहा है कि एयरटेल सब्सक्राइबर्स वेब वर्ज़न पर एयरटेल टीवी के सभी कंटेंट को नहीं देख सकेंगे। हालांकि वेब वर्ज़न के चलते यूज़र को लाइव टीवी का भी ऐक्सस मिल जाएगा। वहीं, सिनेमा की स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है। बता दें, Airtel TV के वेब वर्ज़न को अभी Airtel Xstream वेबसाइट पर एक्सेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Paytm Samsung Super Sale: गैलेक्सी स्मार्टफोन पर कई ऑफर्सयह भी पढ़ें:- Paytm Samsung Super Sale: गैलेक्सी स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स

इस मामले में बात करते हुए Telecom Talk ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एयरटेल धीरे-धीरे वेब वर्जन में कंटेंट की मात्रा बढ़ाई जा रही है। बता दें, Airtel live TV की सीधी टक्कर JioCinema और अन्य ओटीटी ऐप्स से है। वेब वर्जन सपोर्ट आने के बाद एयरटेल की इस सर्विस की दावेदारी काफी मजबूत हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel live TV service is famous all over the world. At present, the company's service can be used on Android and iOS devices. Although the company wants to develop this service even further, due to which the company has been preparing to bring its Airtel live TV service to the web.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X