एयरटेल ने लॉन्च किया Airtel Thanks प्रोग्राम मिलेंगे ढेरों ऑफर

|

आज के समय में मोबाइल डेटा इतना सस्ता हो गया है। जिससे कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसके तहत यूजर्स आसानी से वीडियो, मूवी और ऑनलाइन गाने सुनते है। अपने यूजर्स को ज्यादा बेनेफिट्स देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने OTT प्लेयर्स के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके तहत देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने यूजर्स के लिए एक डिजिटल प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसका नाम #AirtelThanks रखा गया है।

इस डिजिटल प्रोग्राम के चलते कंपनी यूजर्स को प्रीमियम डिजिटल कंटेंट और स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर तक पहुंच प्रदान करेगा। भारतीय एयरटेल ने चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वेंकटेश ने कहा कि "यह हमारे यूजर्स और पार्टनर्स के लिए एक विन-विन प्रोग्राम है। यह ब्रांडों को अत्यधिक लक्षित पेशकशों वाले ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पार्टनर्स से बहुत उत्साही प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही #AirtelThanks को बड़े पैमाने पर 'टेलको-ब्रांड' कोलाबोरेशन प्रॉपर्टी बनाने की उम्मीद है।

एयरटेल ने लॉन्च किया Airtel Thanks प्रोग्राम मिलेंगे ढेरों ऑफर

माईएर्टेल ऐप, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक के भी मिलेंगे फायदे..

इस नई योजना के चलते, सभी एयरटेल यूजर्स जो 100 रुपये और इससे अधिक (मोबाइल के लिए) मासिक एआरपीयू का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के काफी अतिरिक्त लाभ मिलेंगे। बता दें, मासिक एआरपीयू प्रतिबद्धता जितनी ज्यादा होगी, यूजर्स को उतना ही अधिक लाभ मिलेगा।

एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इन सभी लाभों को माईएर्टेल ऐप, एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक के माध्यम से डिजिटल रूप से डिलिवर किया जाएगा। भारतीय एरयटेल के कंटेंट और ऐप्स के सीईओ, समीर बत्रा ने कहा कि यूजर्स एयरटेल टीवी और विंक म्यूजिक पर अपनी सभी प्रीमियम कंटेंट की तलाश करने की उम्मीद कर सकते हैं। यह भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर।

पढ़ें: किसी भी एंड्रायड फोन में पाएं पोको फोन का मज़ा गूगल प्‍ले स्‍टोर में आया नया लांचर
ZEE5 ऐप, नेटफ्लिक्स और फ्लिपकार्ट सब्सक्रिप्शन भी शामिल

वहीं टेलको ने आगे कहा कि यूजर्स को माईएर्टेल ऐप और एयरटेल टीवी पर न्यूली क्रिएटेड #AirtelThanks सेक्शन के तहत साल भर नियमित प्रस्ताव अपडेट प्राप्त होंगे। इस बीच, टेलको ने ZEE5 ऐप, नेटफ्लिक्स और फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है।

बता दें, शुरुआत के लिए, 499 रुपये और उससे अधिक की इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान्स पर मोबाइल यूजर्स को तीन महीने के लिए बिना अतिरिक्त शुल्क के 1500 रुपये का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन गिफ्ट दिया जाएगा। जबकि मौजूदा नेटफ्लिक्स ग्राहक भी इस उपहार के लिए पात्र होंगे और उनके नेटफ्लिक्स अकाउंट में 1500 रुपये क्रेडिट किए जाएंगे। वहीं, योग्य ग्राहक एयरटेल टीवी ऐप या माईएर्टेल पर तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन गिफ्ट का लाभ उठा सकते हैं।

दूसरी तरफ, 199 वर्ष और उससे ज्यादा की मासिक एआरपीयू वाले सभी एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को प्रीमियम ZEE5 कंटेंट के साथ ऑरिजिनल सीरीज और मूवीज का लाभ मिलेगा। इस लाभ को एयरटेल टीवी ऐप के माध्यम से योग्य #AirtelThanks ग्राहकों द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।

पढ़ें: वोडाफोन ने महिला सुरक्षा के लिए पेश किया एक स्पेशल प्लान, "वोडाफोन सखी"

फ्लिपकार्ट के साथ भी साझेदारी..

आखिरकार, कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेयर फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। जिसके तहत प्रीपेड यूजर्स को #AirtelThanks के हिस्से के रूप में सभी फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव स्मार्टफ़ोन पर 4500 रुपये प्लस 100 जीबी बोनस डेटा का लाभ मिलता है। बता दें, यह प्रस्ताव उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा जो 199 रुपये, 249 रुपये या 448 रुपये के अनलिमिटेड बंडल पैक के साथ रिचार्ज करेंगे। इतना ही नहीं, कंपनी अपने 'वी-फाइबर' होम ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए #AirtelThanks लाभों की घोषणा करने की भी योजना बना रही है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Telecom operator Airtel has launched a new program that offers exclusive benefits for "its valued customers."

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X