Airtel ऑफर : 1GB नहीं अब अनलिमिटेड कॉल के साथ 3GB डाटा हर दिन

By Agrahi
|

एयरटेल और रिलायंस जियो की डाटा वॉर फिलहाल तो रुकने नहीं वाली है। बल्कि यूं कहें कि इन दिनों यह वॉर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो चुकी है। दोनों टेलिकॉम कंपनियां आय दिन अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर पेश कर रही हैं। एयरटेल भी एक बार फिर एक नए प्लान को लेकर आ गया है।

Snapchat पर ऐसे खुलता है आपका सीक्रेटSnapchat पर ऐसे खुलता है आपका सीक्रेट

Airtel ऑफर : 1GB नहीं अब अनलिमिटेड कॉल के साथ 3GB डाटा हर दिन

एयरटेल के इस नए प्लान में यूज़र्स को 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 3जीबी डाटा हर दिन मिलेगा। यह नया प्लान 3जीबी डाटा प्रतिदिन के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ भी आता है। इस नए ऑफर को यूज़र्स 799 रुपए में पा सकते हैं। इसमें यूज़र्स को डाटा के मिलेगा और अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल्स भी मिलेगी।

Huawei Mate 10 में होगा सबसे खास डिमांडिंग फीचरHuawei Mate 10 में होगा सबसे खास डिमांडिंग फीचर

नया प्लान एयरटेल के प्रीपेड यूज़र्स के लिए ही है। इस प्लान में सबसे मजेदार बात यह है कि एयरटेल के 4जी और 3जी दोनों यूज़र्स इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह प्लान अधिक डाटा इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एकदम सही है।

Airtel ऑफर : 1GB नहीं अब अनलिमिटेड कॉल के साथ 3GB डाटा हर दिन

भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला fidget spinner mobileभारत में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला fidget spinner mobile

इससे पहले एयरटेल ने 199 रुपए में 1जीबी डाटा का ऑफर भी पेश किया था। इस प्लान में भी एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। यह नया प्लान एयरटेल की वेबसाइट airtel.in पर भी मौजूद है, यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा एयरटेल 149, 349 और 399 रुपए के प्लान भी ऑफर करता है। 149 रुपए के प्लान में एयरटेल अनलिमिटेड एयरटेल कॉल्स के साथ 2जीबी डाटा देता।

वहीं जियो की बात करें तो जियो ने भी अपने 149 रुपए के प्लान में हाल ही में बदलाव किए हैं। इस प्लान में अब कंपनी यूज़र्स को 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 300 SMS और मोबाइल एक्सेस देती है। 2जीबी डाटा पूरा होने के बाद भी यूज़र्स इस प्लान के तहत डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे, जो कि 64kbps स्पीड पर होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel new plan offers 3GB data per day and unlimited calls. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X