Airtel के सभी प्रीपेड प्लान में मिलेगा अब अनलिमिटेड डेटा

|

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल एक बार फिर दमदार सर्विस के साथ आया है। एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 'Truly Unlimited' डेटा सर्विस पेश की है। इस सर्विस में एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स इंटरनेट डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। ट्रूली अनलिमिटेड डेटा सर्विस में कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स से किसी तरह का चार्ज नहीं लेगी और न ही यूजर्स को किसी रिचार्ज पैक से रिचार्ज कराना होगा।

Airtel के सभी प्रीपेड प्लान में मिलेगा अब अनलिमिटेड डेटा

बता दें कि एयरटेल ने अपने यूजर्स को FUP लिमिट के साथ डेटा प्लान पेश किया है। FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट वो होती है, जिसमें किसी निश्चित दर से मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है, तो यूजर्स को 128kbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

कंपनी ने ये ट्रूली अनलिमिटेड डेटा सर्विस प्रीपेड प्लान पर देने का ऐलान किया है। मान लीजिए कि आपके पास 199 रुपए का रिचार्ज पैक है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 1.4 जीबी डेटा मिलता है। अगर आपने हर रोज की 1.4 जीबी डेटा लिमिट खत्म कर ली है, तो उसके बाद इस सर्विस के तरत आपको 128kbps की स्पीड पर इंटरनेट डेटा मिलेगा। हालांकि इस स्पीड पर वीडियो देखना पॉसिबल नहीं है, लेकिन गूगल सर्च और जरूरी काम आप जरूर निबटा सकते हैं।

एयरटेल ने ये बदलाव रिलायंस जिओ और BSNL के मुकाबले किया है। बता दें कि रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा प्रोवाइड करती है, जिसमें डेटा FUP लिमिट खत्म होने के बाद मात्र 64kbps डेटा स्पीड मिलती है। वहीं, BSNL वर्तमान में FUP लिमिट खत्म होने पर 128kbps की स्पीड पर इंटरनेट दे रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel offering 128Kbps post FUP speed on all prepaid plans to counters Jio and BSNL.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X