Airtel के साथ मिलकर Motorola 3,999 रुपए में दे रहा है 4G स्मार्टफोन

By Neha
|

भारत की पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने इंटेक्स, कार्बन और एचएमडी ग्लोबल जैसे स्मार्टफोन ब्रांड के बाद लिनोवो और मोटोरोला कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। एयरटेल ने इन सभी स्मार्टफोन कंपनियों के साथ "Mera Pehla Smartphone" मुहिम के तहत साझेदारी की है।

 

इस साझेदारी में एयरटेल मोटो और लिनोवो के 4जी स्मार्टफोन Moto C, Moto E4 और Lenovo K8 Note पर 2000 रुपए कैशबैक ऑफर कर रही है।

 
Airtel के साथ मिलकर Motorola 3,999 रुपए में दे रहा है 4G स्मार्टफोन

रिलायंज जियो के जियोफुटबॉल कैशबैक ऑफर की तरह एयरटेल का कैशबैक ऑफर इंस्टेंट नहीं है। इसके लिए यूजर्स को 36 महीने तक तक रिचार्ज कराना होगा।

Things to keep in mind before buying a new phone (Hindi)

कंपनी ग्राहकों को दो किस्तों में कैशबैक देगी। इसके लिए कस्टमर्स को फोन खरीदने के बाद पहले 18 महीने में 3,500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। जिसके बाद यूजर को 500 रुपए कैशबैक मिलेगा। इसके बाद अगले 18 महीनों में भी 3500 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जिसके बाद यूजर को 1500 रुपए कैशबैक मिलेगा।

सभी Asus ZenFone स्मार्टफोन पर मिल रहा है 2200 रुपए कैशबैकसभी Asus ZenFone स्मार्टफोन पर मिल रहा है 2200 रुपए कैशबैक

इस कैशबैक को पाने के लिए एयरटेल यूजर्स को 169 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। एयरटेल ने इस कैशबैक ऑफर के तहत खासतौर पर 169 रुपए का टैरिफ प्लान पेश किया है।

इस प्रीपेड प्लान में ग्राहक को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) और रोज 1जीबी डेटा यानी कुल 28GB डेटा मिलेगा। हालांकि यूजर्स 169 रुपए के प्लान के अलावा भी दूसरे टैरिफ प्लान पर रिचार्ज कर सकते हैं।

मोटो सी, मोटो ई4 और लिनोवो के8 नोट की कीमत क्रमश: 5,999 रुपए, 8,499 रुपए और 12,999 रुपए है। एयरटेल के 2000 रुपए कैशबैक ऑफर के बाद मोटो सी की कीमत 3,999 रुपए, मोटो ई4 की कीमत 6,499 रुपए और लिनोवो के8 नोट की कीमत 10,999 रुपए रह जाएगी।

Memes में टैगिंग से हैं परेशान, तो ऐसे कंट्रोल करें फेसबुक न्यूज फीडMemes में टैगिंग से हैं परेशान, तो ऐसे कंट्रोल करें फेसबुक न्यूज फीड

एयरटेल की लिनोवो और मोटोरोला के साथ पार्टरनशिप पर एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वाणी वैंकटेश ने कहा, "हम मोटोरोला और लिनोवो कंपनी के साथ इस ऑफर को पेश करके काफी खुश हैं।

हमने "मेरा पहला स्मार्टफोन" ऑफर खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया है, जो 4जी स्मार्टफोन पर अपग्रेड होना चाहते हैं। इस कैशबैक ऑफर के बाद मोटोरोला और लिनोवो के ये क्वालिटी स्मार्टफोन और भी ज्यादा किफायती हो गए हैं।"

 
Best Mobiles in India

English summary
airtel ne Lenovo ke sath partnership ki hai jisme Lenovo aur motorola 4G handset par 2000 rs cashback mil raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X