एयरटेल ने पेश किया सिर्फ 47 रुपए वाला प्रीपेड प्लान

By Devesh
|

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी कंप्टीशन का माहौल चल रहा है। सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्घा जियो, एयरटेल और वोडाफोन के बीच में चल रही है। कभी जियो अपने प्लान को सस्तास करती है तो उसके बाद एयरटेल अपना कोई नया प्लान लॉन्च कर देती है। इनके साथ-साथ वोडाफोन भी पीछे नहीं रहती और वो भी अपने नए ऑफर्स यूजर्स के लिए पेश करते रहती है।

एयरटेल ने पेश किया सिर्फ 47 रुपए वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल का नया प्लान

इस कड़ी में इस बार एयरटेल ने ग्राहकों के लिए एक नया मासिक प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल ने वोडाफोन को टक्कर देने के लिए सिर्फ 47 रुपए का एक मंथली प्लान ग्राहकों के लिए पेश किया है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को 125 मिनट की वॉयस कॉलिंग, 50 एसएमएस के साथ-साथ 500 एमबी मंथली डेटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। एयरटेल के इस प्लान के बाद भी फोन का कम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।

आपको बता दें कि एयरटेल ने जून 2018 से पहले 344 मिलियन यानि 34 करोड़ 4 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है।गौर करने वाली बात है अभी तक भारतीय टेलीकॉम बाजार में 50 रुपए से कम में मासिक प्रीपेड प्लान नहीं देखें गए हैं। हालांकि वोडाफोन और एयरटेल के नए और सस्ते प्रीपेड प्लान इस परंपरा को बदल रहे हैं। ये दोनों कंपनियां लगभग एक रेट में एक जैसे प्लान ही यूजर्स के लिए लेकर आ रही है।

इस प्लान के फायदें

एयरटेल के इस प्लान में 7500 लोकल, STD और इंटरनेशनल रोमिंग सेकंड पेश जो कुल 125 मिनट होते हैं। इसके अलावा इसमें 500MB 2G/3G/4G डाटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता करीब 28 दिनों की होगी। इसके अलावा सिर्फ 47 रुपए के इस प्लान में 50 एसएमएस भी मुफ्त दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले भी एयरटेल ने एक बड़ा प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। जिसकी वैधता 6 महीने की थी। उस प्लान की कीमत 597 रुएप थी। यह प्लान उन लोगों के लिए है जो एक बार रिचार्ज कराकर काफी दिनों तक छुटकारा पाना चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel has introduced a monthly plan of 47 rupees for customers to compete with Vodafone. Airtel plans will provide 125 minutes of voice calling, 50 SMS plus 500 MB Monthly data to customers. The validity of this plan will be 28 days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X