119 रुपए में Airtel दे रहा है 56GB डेटा व अनलिमिटेड कॉल-SMS

|

भारती एयरटेल अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए हर रोज नए-नए टैरिफ प्लान और ऑफर्स पेश करती रहती है। इसी क्रम में एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए डिस्काउंट ऑफऱ लेकर आई है। इस डिस्काउंट ऑफर में यूजर्स को प्रीपेड प्लान पर 30 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट कूपन का फायदा उठाकर यूजर्स 149 रुपए का टैरिफ प्लान को सिर्फ 119 रुपए में खरीद सकते हैं। एयरटेल के 149 रुपए के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 56 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है।

119 रुपए में Airtel दे रहा है 56GB डेटा व अनलिमिटेड कॉल-SMS

एयरटेल के डिस्काउंट कूपन में यूजर्स 149 रुपए के प्रीपेड प्लान को 30 रुपए डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि ये डिस्काउंट कूपन सभी प्रीपेड पैक के लिए वैलिड है या नहीं। 149 रुपए के प्रीपेड पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 56 जीबी 4जी डेटा और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे।

एयरटेल ने इसके अलावा जियो और बीएसएनएल को काउंटर करने के लिए 99 रुपए का टैरिफ प्लान भी पेश किया है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे।

एयरटेल के इस प्लान की तुलना जियो के 98 रुपए के टैरिफ प्लान से करें, तो ये 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर को 2.1GB इंटरनेट डेटा 4जी स्पीड पर मिलेगा। डेटा की डेली लिमिट 0.15GB होगी, जिसके पूरा होने के बाद यूजर को 64Kbps स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर को 140 एसएमएस और जियो ऐप पर फ्री सबस्क्रिप्शन मिलेगा। ये प्लान यूजर्स के लिए तब ज्यादा यूजफुल है, जब वर्तमान टैरिफ प्लान की डेटा लिमिट खत्म हो चुकी हो और आप वैलिडिटी डेट तक इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं।

How to use Google Map Without Internet ? (Hindi)

वहीं बीएसएनएल का 99 रुपए के प्रीपेड वॉयस कॉलिंग प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की होगी, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग वॉयस कॉल मिलेंगे। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को कॉलर ट्यून सर्विस भी मिलेगी। यानी अगर आप आपको कॉल करने वालों को अपनी पसंद का म्यूजिक सुनाना चाहते हैं, तो इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं। बीएसएनएल के 99 रुपए के वॉयस कॉलिगं प्लान में यूजर्स को कोई डेटा और एसएमएस का फायदा नहीं मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel offers rs 30 discount on tariff plan of rs 149, after this discount users can get rs 149 plan in rs 119 with 56GB data and unlimited calling.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X