TRAI: Jio नहीं Airtel देता है सबसे फास्ट डाउनलोड स्पीड

By GizBot Bureau
|

शुरुआत से ही टेलीकॉम कंपनियों में बाजार में सबसे आगे रहने की होड़ लगी रहती है। यह सभी जानते हैं कि रिलायंस जियो ने अपने शानदार ऑफर्स के साथ लोगों को अपनी तरफ खींचा। लोगों ने फ्री डेटा और अनलिमिटेड कॉल ऑफर्स का फायदा उठाया, जिससे बाजार में शामिल बाकी टेलीकॉम कंपनियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने अपने नेटवर्क को छोड़कर रिलायंस जियो को अपनाया, जिसके बाद जियो और एयरटेल के बीच जंग सी छिड़ गई। लेकिन इस साल यानी 2018 में वक्त बदलता नजर आ रहा है, क्योंकि इस बार भारती एयरटेल ने बाजार में वापस से अपनी जगह बना ली है।

TRAI: Jio नहीं Airtel देता है सबसे फास्ट डाउनलोड स्पीड

बता दें 4G डाउनलोड के स्पीड टेस्ट में एयरटेल ने रिलांइस जियो को पीछे छोड़ दिया है। ट्राई यानि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने दिल्ली-एनसीआर में इंडिपेंडेंट ड्राइविंग टेस्ट (IDT) कराया जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम और फरीदाबाद में सेवा उपलब्ध कराने वाले सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों को शामिल किया गया।

आंकड़ों के मुताबिक रिलांयस जियो अपने ग्राहको को 7.3 Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड प्रदान कराती है तो वहीं वोडाफोन अपने युजर्स को 4.9 Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड उपलब्ध कराती है, लेकिन पहले नंबर पर आने वाली एयरटेल कंपनी 8.9 Mbps की 4G स्पीड उपलब्ध कराती है। इन आंकड़ों के बाद रिलायंस जियो को काफी बड़ा धक्का लगा है।

ट्राई के स्पीड टेस्ट के दौरान 4G डाउनलोडिंग के साथ-साथ 3G डाउनलोडिंग का स्पीड टेस्ट भी लिया गया, जिसमें महानगर टेलीकॉम लिमिटेड (MTNL) ने 3G में 3.7Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड उपलब्ध करवाने के साथ पहली बाजी मार ली। MTNL के बाद बाकी जानी-मानी टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल,आइडिया और वोडाफोन ने अपना स्थान लिया।

इतना ही नहीं इस टेस्ट के बाद सामने आया कि एयरटेल और MTNL को छोड़कर बाकी बची टेलीकॉम कंपनियों में 2 प्रतीशत कॉल ड्रॉप हुई है। रिकॉर्ड की माने तो अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के 95 फीसद कॉल सक्सेस रेट होने की बात सामने आई है।

बता दें कि, ट्राई ने माइस्पीड नाम का एक एप लॉन्च किया है। जिसके द्वारा स्पीड का पता लगाना काफी आसान हो जाता है। दरअसल औसत स्पीड की गणना, ट्राई के जरिए माइस्पीड एप्लीकेशन पर रियल-टाइम को ध्यान में रखकर कलेक्ट किए गए डाटा के मुताबिक की जाती है। जिसमें यूजर्स द्वारा दर्ज की गई डाउनलोड स्पीड के आधार पर ही ट्राई डाटा का आकलन कर पाता है।

पिछले साल यानि जनवरी-मार्च 2017 में ट्रॉई द्वारा स्पीड टेस्ट किया गया था। जिसमें रिलांयस जियो ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोड़कर पहली जगह हासिल की थी। रिलांयस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड जनवरी में 17.43 एमबीपीएस दर्ज की गई थी तो वहीं फरवरी में 16.49 एमबीपीएस और मार्च में 18.49 एमबीपीएस की गई थी।

इतना ही नहीं, जून के डाटा के मुताबिक भी जियो ही पहले नंबर पर था। 2017 में किए गए स्पीड टेस्ट में दूसरा स्ठान आइडिया सेल्यूलर ने लिया था, जबकि तीसरा स्थान एयरटेल को मिला था। लेकिन इस साल 2018 में एयरटेल ने वापस से पायदान पर अपना पैर जमा कर बाजार में अपना एक नया मुकाम खड़ा कर दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel remains on top in India when it comes to 4G and 3G download speeds, well ahead of rivals Reliance Jio, Vodafone and Idea Cellular, according to Trai report.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X