Airtel यूजर्स फ्री में लेंगे 10,000 हिट फिल्मों- 350 टीवी चैनल्स का मजा

By Neha
|

देश की मुख्य टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। एयटेल यूजर्स अब फ्री में 10,000 से ज्यादा पॉपुलर हिट फिल्मों और 350 से ज्यादा पॉपुलर टीवी चैनल्स का लाइव मजा ले सकेंगे।

 

दरअसल एयटेल ने अपने ग्राहकों को एंटरटेनमेंट सर्विस उपलब्ध कराने के लिए हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप की है। सोमवार को एयरटेल ने ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार (Hotstar) की पार्टनरशिप का ऐलान किया था। बता दें कि एयरटेल की इस सर्विस से जियो कंपनी को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

 
Airtel यूजर्स फ्री में लेंगे 10,000 हिट फिल्मों- 350 टीवी चैनल्स का मजा

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को JioCinema और JioTV ऐप के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंटेंट प्रोवाइड कराता है। इस साझेदारी के बाद यूजर्स एयरटेल टीवी ऐप के जरिए हॉटस्टार पर मौजूद कंटेंट का मजा फ्री में ले सकेंगे।

बता दें कि एयरटेल यूजर्स को हॉटस्टार पर फ्री में सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जिसमें यूजर्स 10,000 हिट फिल्मों और 350 टीवी चैनल्स लाइव एयरटेल टीवी ऐप पर देख सकेंगे।

13MP कैमरा के साथ Oppo A71 (2018) भारत में लॉन्च, कीमत 9,990 रुपए13MP कैमरा के साथ Oppo A71 (2018) भारत में लॉन्च, कीमत 9,990 रुपए

बता दें कि एयरटेल टीवी ऐप में यूजर्स न सिर्फ लाइव बल्कि पुराने टीवी और फिल्मों को भी देख सकते हैं। एयरटेल टीवी ऐप में न सिर्फ हिंदी बल्कि 9 अन्य भाषाओं में भी चैनल और फिल्मों का मजा लिया जा सकेगा। एंटरटेनमेंट सेक्शन में एयरटेल यूजर्स न सिर्फ धारावाहिक बल्कि स्पोर्ट्स कंटेंट और लाइव मैच भी फ्री में देख पाएंगे।

Airtel यूजर्स फ्री में लेंगे 10,000 हिट फिल्मों- 350 टीवी चैनल्स का मजा

एयरटेल ने इस मौके पर कहा, "हमारा मकसद खुद कोई कंटेंट बनाना नहीं बल्कि कंटेंट के अन्य सभी सोर्स को Airtel TV एप से जोड़ना है, ताकि यूजर्स को बड़े स्तर पर कंटेंट मुहैया कराई जा सके।"

Jiophone खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरीJiophone खरीदने वालों के लिए आ गई खुशखबरी

5 tech hacks you should know (Hindi)

बता दें कि इसके पहले भारती एयरटेल अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी भी कर चुकी है। एयरटेल ने इस साझेदारी में अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए फ्री में अमेजन प्राइम मेंबरशिप पेश की थी।

अमेजन से डायरेक्ट प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए सालाना भुगतान करना होता है, जिसकी कीमत 999 रुपए है। अब एयरटेल और हॉटस्टार की साझेदारी जियो ऐप के लिए कड़ी टक्कर साबित हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel aur Hotstar ne partnership ki hai jisme airtel users ko free me movies and TV shows dekhne ko milenge.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X