एयरटेल-इंटेक्स ने लॉन्च किए तीन 4G स्मार्टफोन, कीमत 1649 रुपए से शुरू

By Neha
|
Intex ELYT e6 कीमत 6,999 रुपए

देश में सबसे सबसे पहले बजट के साथ 4G फीचर फोन लाने वाली कंपनी रिलायंस जियो है। रिलायंस जियो के बाद कई कंपनियों ने 4जी फीचर फोन पेश किए हैं और कई कंपनियां लॉन्च करने की तैयारी में है। पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 'Mera Pehla Smartphone' सीरिज के बाद बुधवार को तीन नए 4जी फीचर फोन पेश किए हैं। एयरटेल ने इन मोबाइल को पेश करने के लिए भारतीय मोबाइल फोन निर्माता इंटेक्स के साथ हाथ मिलाया है। इन तीन फोन को Intex Aqua LIONS N1, Intex Aqua A4 और Intex Aqua S3 नाम से पेश किया गया है। आगे जानते हैं इन फो के फीचर्स स्पेक्स और कीमत के बारे में।

 
एयरटेल-इंटेक्स ने लॉन्च किए तीन 4G स्मार्टफोन, कीमत 1649 रुपए से शुरू

Intex Aqua LIONS N1 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत- एयरटेल इंटेल ने इस फोन को 1,649 रुपए कीमत के साथ पेश किया है। इस फोन में 4-इंच WVGA डिसप्ले दी गई है। ये फोन MTK चिपसेट पर आधारित है। ये एंड्राइड 7.0 नॉगट रन करता है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में कैमरा भी दिया गया है। फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट VGA कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1,400एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

18 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ जेब्रा Elite 25e हेडफोन लॉन्च18 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ जेब्रा Elite 25e हेडफोन लॉन्च

Intex Aqua A4 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत- इंटेक्स एक्वा A4 स्मार्टफोन को 1,999 रुपए कीमत के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 4-इंच फुल टच WVGA डिसप्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये एंड्राइड 7.0 नॉगट रन करता है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5-मेगापिक्सल का रियर व 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,750एमएएच बैटरी दी गई है।

Intex Aqua S3 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत- इंटेक्स एक्वा S3 की कीमत 4,379 रुपए है। इस फोन में 5-इंच एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर बेस्ड है। ये एंड्राइड 7.0 नॉगट रन करता है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज और 64जीबी तक एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज दिया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,450एमएएच की बैटरी दी गई है।

आ गया दुनिया का पहला स्मार्ट-कंडोम, ऐसे करेगा कामआ गया दुनिया का पहला स्मार्ट-कंडोम, ऐसे करेगा काम

ये है कैशबैक ऑफर- Intex Aqua LIONS N1, Intex Aqua A4 और Intex Aqua S3 की असल कीमत क्रमश: 3,799 रुपए, 4,999 रुपए, 5,099 रुपए है। एयरटेल कैशबैक ऑफर के तहत इन फोन पर पूरे 36 महीने के लिए 169 रुपए का एयरटेल का रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर को पहले 18 महीने 500 रुपए कैशबैक मिलेगा। इसके बाद पूरे 36 महीने होने पर 1,000 रुपए का और कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 18 महीने में 3,000 रुपए का रिचार्ज कराने के बाद 5,00 रुपए कैशबैक के तौर पर वापिस आएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel partners with Intex to launch three new 4G smartphones. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X