खुशखबरी, सस्ते हुए ये एयरटेल प्लान्स, जानिए कौन सा प्लान है आपके लिए बेस्ट

By Neha
|

टेलीकॉम कंपनियां इस समय अपने प्रीपेड और पोस्ट पेड प्लान अपडेट करने में लगी हुई हैं। सबसे पहले जियो ने अपने मौजूदा प्लान की कीमतों में बदलाव किया था। रिलायंस जियो के प्लान अपडेट होने के बाद महंगे हो चुके हैं। यानी कि जियो ने कुछ प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं, वहीं कुछ प्लान की वैलिडिटी डेट कम कर दी है।

 

इसके बाद एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया भी अपने प्लान्स में फेरबदल कर रही है। एयरटेल ने भी अपने प्लान्स अपडेट किए हैं। कुछ प्लान में पहले के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा फायदा मिल रहा है। आइन जानते हैं एयटेल के इन प्लान के बारे में।

खुशखबरी, सस्ते हुए ये एयरटेल प्लान्स, जानिए कौन सा प्लान है आपके लिए बेस्ट

349 रुपए वाला प्लान-

349 रुपए वाला प्लान-

एयरटेल ने अपने सबसे पॉपुलर 349 रुपए के प्लान में फेरबदल किया है। अपडेट होने के बाद 349 रुपए के प्लान में 28 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। पहले इस प्लान में रोज 1 जीबी डाटा मिलता था। इस प्लान को रिलायंस जियो के 399 रुपए के मुकाबले का माना जा रहा है। इसमें यूजर्स को 1 जीबी डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS फ्री मिलेंगे।

Mi Note 3 स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन लॉन्चMi Note 3 स्मार्टफोन का लिमिटेड एडिशन लॉन्च

448 रुपए वाला प्लान-
 

448 रुपए वाला प्लान-

448 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 70 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में 100 मैसेज भी रोज मिलेंगे, हालांकि प्रतिदिन कॉलिंग की सीमा 300 मिनट और सप्ताह में 1,200 मिनट है। यह प्लान सभी हैंडसेट यूजर्स के लिए है।

सिर्फ 179 रुपए में मिलेगा 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंगसिर्फ 179 रुपए में मिलेगा 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

549 रुपए में पहले से ज्यादा फायदा-

549 रुपए में पहले से ज्यादा फायदा-

कंपनी ने अपने 549 रुपए के प्लान को भी अपडेट किया है। पहले इस प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब यूजर्स को 2.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

दो दिन तक चलने वाली बैटरी के साथ Nokia 2 के प्री ऑर्डर शुरूदो दिन तक चलने वाली बैटरी के साथ Nokia 2 के प्री ऑर्डर शुरू

999 रुपए वाला प्लान-

999 रुपए वाला प्लान-

इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग, रोमिंग में आउटगोइंग फ्री, रोज 100 मैसेज और 60 जीबी डाटा मिलेगा।

वेटिंग टिकट कंफर्म होने की संभावना भी बताएगा रेलवे का ये ऐपवेटिंग टिकट कंफर्म होने की संभावना भी बताएगा रेलवे का ये ऐप

199 रुपए वाला प्लान-

199 रुपए वाला प्लान-

एयरटेल 199 और 799 कीमत वाले प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि ये प्लान कुछ समय पहले ही लॉन्च किए गए थे। 199 रुपए के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड एसटीजी और लोकल कॉल मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1GB 4G/3G/2G डेटा भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। हालांकि ये प्लान फिलहाल सभी प्रीपेड नंबर्स पर उपलब्ध नहीं है। ये ऑफर रीजन बेस्ड है। अपने नंबर पर ये प्लान जरूर चेक करने के लिए माय एयरटेल ऐप या airtel.in पर जाकर चैक कर लें।

स्मार्टफोन को फ्रिज में जमा देने पर क्या होता है ? नहीं पता, तो यहां देखिएस्मार्टफोन को फ्रिज में जमा देने पर क्या होता है ? नहीं पता, तो यहां देखिए

799 रुपए वाला प्लान-

799 रुपए वाला प्लान-

एयरटेल का 799 रुपए का प्लान फेस्टिव ऑफर के तहत लॉन्च किया गया था। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड एसटीजी और लोकल कॉल और 3GB 3G/4G डेटा रोजाना 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। कुल मिलाकर इस प्लान में यूजर को 84GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। ये सभी प्लान प्री-पेड यूजर्स के लिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel Revised Pre-paid Plans Including. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X